Kevin Pietersen: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज यानि 5 जुलाई को टेस्ट मैच के आखरी दिन का मुकाबला शुरू होने वाले है. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 119 रन बनाने होंगे वही भारतीय टीम 7 विकेट अपने नाम करके जीत दर्ज करना चाहेगी. मैच के शुरुआती तीनों दिन इंडियन टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है. पहली पारी में बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी बेहतर रही लेकिन दूसरी पारी में कोई भी खिलाडी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और फिर गेंदबाजी भी लचर देखने को मिली. भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन पर टीम के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह भी निशाने पर आ गये है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने कप्तानी पर थोडा नाराजगी दिखाई है.
Kevin Pietersen ने उठाया बुमराह की कप्तानी पर सवाल
चौथे दिन की लचर गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “मुझे तो नहीं लगता है की बुमराह ने आज के खेल में अपनी चाल सही चली है और मैं यह बात उनको पूरा सम्मान देते हुए कह रहा हूँ.”
उन्होंने (Kevin Pietersen) अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,“जब कभी गेंद रिवर्स स्विंग होती है तो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए इसे खेलना आसान नहीं होता है. बल्लेबाज़ को यह पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है की गेंद किस तरफ को स्विंग होने वाली है. गेंद 90 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से रिवर्स स्विंग होती है तो सबसे अच्छी जगह नॉन स्ट्राइकर एंड ही होता है. आप काफी जल्दी से दूसरे छोर पर जाना चाहते और वो कम से कम स्ट्राइक लेना चाहते हो.”
उम्मीद करता हूँ नहीं दोहराएंगे ये गलती
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बुमराह की कप्तानी पर बात करते हुए कहा,“उन्होंने लॉगऑन और लॉगऑफ पर फील्ड सजाया हुआ था और एक दम से यह पागलपन भरा फैसला नज़र आ रहा था, वो इस फील्ड को आधे घंटे तक लगाये रखे हुए थे और इसको पागलपन ही कहा जायेगा. मैच खत्म होने से आधे घंटे पहले के खेल में भी आप उन्हें शॉट मारने पर मजबूर करके विकेट हासिल करने की उम्मीद कर सकते है.”
गलती ना दोहराने की राय देते हुए बोले, “उम्मीद करता हूँ ऐसी गलती ये टीम टेस्ट मैच के आखरी दिन नहीं करेगी. लेकिन इंग्लैंड के लिहाज से अगर बात करूं तो टीम यही चाहेगी की दोबारा ऐसी गलती दोहराई जाये तो फील्ड जितना हो सके उतना फैलाये रखा जाये.”
जीत के लिए सिर्फ 119 रन की दरकार
मैच के चौथे दिन की बात करे तो इंग्लैंड की टीम इस समय मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. टीम को जीत के लिए इस वक़्त सिर्फ 119 रन की दरकार है और उनके पास 7 विकेट मौजूद है. क्रीज़ पर अभी जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो मौजूद है और काफी संभाली हुए बल्लेबाज़ी कर रहे है. इंग्लैंड के लिये जो रूट 112 गेंद में 76 रन और बेयरस्टो 87 गेंद में 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 197 गेंद में 150 रन की साझेदारी कर ली है. इंडियन टीम को जीत के लिए 7 विकेट चटकाने की जरुरत है लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है क्योंकि अभी बेन स्टोक्स और सैम बिल्लिंग्स का आना बाकी है.
और पढ़िए:
“चौथे दिन इंडियन टीम डरी हुई थी…” भारतीय टीम के प्रदर्शन रवि शास्त्री ने किया ये बड़ा दावा
रवि शास्त्री ने लाइव मैच में बताया की कोहली नहीं इस खिलाडी को मानते है वो बेस्ट, की जमकर तारीफ