KL Rahul: टीम इंडिया इस समय दुबई में है, जहां वे 20 फरवरी से अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत करेंगे। रोहित एंड कंपनी को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए केएल राहुल समेत भारत की लगभग पूरी प्लेइंग इलेवन तैयार है। हालांकि, इस मैच से पहले धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक से सभी का दिल जीत लिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –
KL Rahul ने काटा बवाल

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार वे अब पूरी तरह से ठीक हैं और बांग्लादेश के खिलाफ उनका खेलना लगभग तय है। इसी बीच राहुल ने अभ्यास मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर ठुकाई की है। उन्होंने महज 99 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों के साथ 108 रन की शानदार पारी खेली। राहुल (KL Rahul) के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को आसानी ने जीत मिल गयी।
अभ्यास मैच में जड़ा शतक
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ यह पारी 2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अभ्यास मैच में खेली थी। कार्डिफ में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक की मदद से 359/7 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने भी महज 78 गेंदों में 113 रन की बेहतरीन इनिंग खेली थी। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 गेंदें शेष रहते महज 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
20 फरवरी से शुरू होगा अभियान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। दोनों देश 23 फरवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगे। भारत को ग्रुप स्टेज का तीसरा और अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2 मार्च को खेलना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।
यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चेहरा तक नहीं देखना…’