कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को करना चाहती है अपनी टीम में शामिल, संजू सैमसन का है खास दोस्त

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारी में सभी टीमें अपना-अपना प्लान तैयार कर रही हैं. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हालाकिं, टीमें अभी भी ट्रेडिंग विंडो का उपयोग करके खिलाड़ियों को ट्रेड इन और ट्रेड आउट कर सकती हैं। इसी ट्रेडिंग विंडो का इस्तेमाल करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. यह खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का बेहद खास दोस्त है.

Mumbai Indians के इस खिलाड़ी को KKR अपने टीम में करना चाहती है शामिल

Vishnu Vinod
Vishnu Vinod

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ट्रेडिंग विंडो का इस्तेमाल कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल नीलामी 2022 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया। पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए थे. और शायद यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस साल रिटेन किया है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें किस खिलाड़ी के लिए ट्रेड किया जाएगा।

आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं Vishnu Vinod

Vishnu Vinod
Vishnu Vinod

विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में केरला टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने साल 2017 में अपना पहला आईपीएल मैच आरसीबी के लिए खेला। इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के टीम में भी शामिल हुए. आईपीएल ऑक्शन 2022 में मुंबईं इंडियंस ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया। हालाकिं उन्हें अभी तक ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 56 रन बनाए हैं. लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मुंबई ने उन पर भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें: अगले 2 टी20 के लिए चुनी गई नई टीम इंडिया, धोनी के चेले की सालों बाद वापसी, इन 17 खिलाड़ियों को मिला मौका

IPL 2024 में इस खिलाड़ी को रिटेन कर विराट कोहली कर रहे हैं पछतावा, हर साल RCB की डुबोता है लुटिया

"