नाम के पहले अक्षर से जानें अपनी लव लाइफ, भूलकर भी न करें इस नाम के लोगों से प्यार

प्यार एक ऐसा शब्द है, जिसके सहारे लोग अपनी पूरी जिंदगी गुजार देते हैं, कुछ लोग प्यार के मामले में बहुत लकी होते हैं, जो उन्हें सही इंसान मिल जाता है, जबकि कुछ लोगों के लिए ये काफी मुश्किल होता है. आज हम आपकों आपके नाम के पहले अक्षर के आधार पर बता रहे हैं कि आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी.

A : जिनका नाम अक्षर “A” से शुरू होता है तो वो अपने प्यार को लेकर हमेशा ट्रांस्परेन्सी रखते हैं और अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन इस अक्षर के नाम वाले बहुत कम रोमांटिक होते है. प्यार में अक्सर फायदा और नुकसान देखते हैं. लेकिन मुश्किल वक़्त पर हमेशा अपने प्यार के साथ रहने के लिए खड़े रहते हैं.

B : इस अक्षर के नाम वाले अपने प्यार को बहुत सम्मान देते हैं. इन्हें अपने प्यार के साथ रोमांटिक जगहों पर घूमना-फिरना बेहद पसंद होता है. प्रेमी या प्रेमिका द्वारा दिए गए गिफ्ट्स को लेकर वो ज्यादा आकर्षित रहते हैं. अपने रिश्ते को लेकर हमेशा इमोशनल रहा करते हैं. हर बात को बहुत जल्दी सीरियस मान लेते हैं.

C : इस अक्षर वाले नाम के इंसान प्यार के साथ-साथ हर रिश्ते को बड़े ही प्यार से निभाते हैं. इस अक्षर के नाम वाले इंसान बहुत ही रोमांटिक होते हैं. वो अपने प्यार को कभी कष्ट होता हुआ नहीं देख सकते है. अपने प्यार की खातिर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. अपने प्रेमी या प्रेमिका के हर इच्छा का सम्मान करते हैं. अपने रिश्ते में मधुरता बनाये रखने की पूरी कोशिश करते हैं. इन्हें हमेशा सच्चे प्यार की तलाश रहती है.

D : इस अक्षर के नाम वाले इंसान अपने प्यार को हर हाल में पाने की चाहत रखता है. अपने प्यार के लिए हर ख़ुशी कुर्बान करने को तैयार रहते हैं. ऐसे में अगर उनको अपना प्यार न मिले तो वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.

E : इस अक्षर के नाम वाले इंसान बहुत बात करते हैं और अपने प्रेमी या प्रेमिका को हर वक़्त कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं. बहुत ही रेयर केस में ये चुप होते हैं. इस अक्षर वाले इंसान को अपने रिश्ते को संभलकर रखने की आदत होती हैं.

F : इस अक्षर के नाम वाले इंसान को दूसरे के साथ फलर्ट करना ज्यादा अच्छा लगता है. इन्हें फ़्लर्ट करना इसलिए पसंद होता है क्योंकि वो अपने जीवन के लिए सच्चे साथी की तलाश करते हैं. केवल इतना ही नहीं इनकी पर्सनालिटी बेहद सेक्सी और आकर्षित करने वाली होती है.

G : इस अक्षर के नाम वाले इंसान बहुत ड्रामेबाज़ होते हैं. ड्रामा करना इन्हें बहुत पसंद आता है. इस अक्षर के नाम वाले इन्सान पर भी केवल अपने मतलब के लिए करते हैं.

H : इस अक्षर के नाम वाले इंसान बहुत ही शर्मीले स्वभाव के होते हैं. ये अपने प्यार का इज़हार भी नहीं पर पाते हैं. इन्हें प्यार में छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना अच्छा लगता है. भले ही ये लोग शर्मीले स्वभाव के होते हैं पर ये होते बहुत रोमांटिक होते हैं.

I : इस अक्षर वाले नाम के लोग समझदार इंसान से प्यार करना पसंद करते हैं. इन्हें प्यार में किसी भी तरह का ड्रामा पसंद नहीं होता है. ऐसे इंसान प्यार में बहुत भावुक रहते हैं.

J : इस अक्षर वाले नाम के इंसान का प्यार छुपा होता है. इन्हें अपने प्यार में ईमानदारी और ट्रांस्परेन्सी चाहिए होती है. जिसके लिए वो अपने प्यार का इज़हार जल्दी नहीं करते हैं. ये इंसान जो कुछ भी फैसला करते हैं उन्हें वो पूरी दृढ़ता से निभाते हैं.

K : इस अक्षर के नाम वाले इंसान बहुत रोमांटिक होते हैं. ये अपने पार्टनर के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ये लोग पब्लिक्ली अपने रिश्ते को जगजाहिर करते हैं. इन्हें ग्लमौरस की दुनिया बेहद पसंद आती है. जिसके बारे वो अपने पार्टनर से जिक्र भी किया करते हैं.

L : इस अक्षर के नाम वाले इंसान अपने प्यार के लिए ही जीते हैं. अपने पार्टनर की किसी भी परेशानी का हल ढूंढे बिना इन्हें चैन नहीं मिलता। इन्हें अपने रिश्ते में शांति चाहिए होती है. पर इन्हें ऐसा लगता है कि इनकों अपने पार्टनर से हमेशा दर्द और अशांति ही मिली है. ये अपने प्यार के हकीकत से ज्यादा ख्वाब में जीते हैं.

M : इस अक्षर के नाम वाले इंसान प्यार में अपना सब कुछ लुटा देते हैं. लेकिन ये हमेशा अपने रिश्ते से दुखी ही रहते हैं. इन्हें अपने प्यार के रूप में सच्चे साथी की तलाश होती है जो उम्र भर उनका साथ निभाने वाला हो.

N : इस अक्षर के नाम वाले इंसान अपने प्यार को आज़ाद रखते हैं. उन्हें अपने प्यार पर पूरा भरोसा होता है. इनका मानना होता है कि प्यार में खुली आज़ादी होनी चाहिए कुछ भी करने की. ये अपने पार्टनर को किसी भी काम के लिए नहीं रोकते हैं. इन्हें अपनी जिम्मेदारी अच्छे से समझ आती है. बड़े ही आराम से ये अपना रिश्ता निभाते हैं.

O : इस अक्षर के नाम वाले इंसान सिर्फ एक सच्चा और जिंदगी भर साथ निभाने वाले पार्टनर की तलाश होती है. ये अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं और अपने पार्टनर से भी प्यार की उम्मीद रखते हैं. इन्हें प्यार के साथ-साथ नौकरी करने में अपना पूरी मेहनत लगा देते हैं.

P : इस अक्षर के नाम वाले इंसान अपने प्यार को लेकर बहुत ही सीरियस होते हैं. अपने प्यार के इर्द-गिर्द ये किसी को भी नहीं भटकने देते हैं. इन्हें अपने प्यार के साथ-साथ समाज की भी चिंता रहती है. इन्हें अपने लुक को लेकर हमेशा चिंता रहती है.

Q : इस अक्षर के नाम वाले इंसान बहुत ही गर्म मिज़ाज़ के होते हैं. ये किसी भी हाल में अपने प्यार का साथ देते हैं. प्यार को ये अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं. ये लोग हमेशा अपने प्यार को कुछ न कुछ भेंट करते ही रहते हैं. साथ-ही ये अपने पार्टनर से रोमांस की चाह ज्यादा रखते हैं.

R : इस अक्षर के नाम वाले इंसान प्यार को अपने जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत देते है. प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ये स्वाभाव से हंसमुख होते हैं. इन्हें अपने रिश्ते में किसी भी तरह का तनाव पसंद नहीं होता.सामाजिक कार्यों में इनका खूब मन लगता है.

S : इस अक्षर के नाम वाले इंसान जिससे भी प्यार करते हैं, उसके लिए बहुत गंभीर भावुक हो जाते हैं. छोटी-छोटी बातों पर ये रो देते हैं. ये इनके स्वभाव में होता है. कई बार अपने पार्टनर की बातों से इन्हें बहुत बुरा लग जाता है. इन्हें अपने प्यार के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय एक साथ गुजरना अच्छा लगता है. इस अक्षर के नाम वाले प्यार का मिसाल बनते हैं.

T : इस अक्षर के नाम वाले इंसान बहुत मुश्किल से प्यार कर पाते हैं. इन्हें अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक जगहों पर जाना बहुत पसंद होता है. उनके साथ रोमांटिक गाने सुनना पसंद करते हैं. ये जीवन में एक बार प्यार करना चाहते हैं और उन्हीं के साथ पूरी जिंदगी बिता देना चाहते हैं.

U : इस अक्षर के नाम वाले इंसान प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. अपने प्यार को गिफ्ट देना उनका ख्याल रखना इन्हें बहुत पसंद होता है.

V : इस अक्षर के नाम वाले इंसान को प्यार में हार बर्दास्त नहीं है. हर बात को एकदम सरलता के बिना किसी टेंशन के निभाते हैं. अपने प्यार को खुद में ही आजमाते हैं. इन्हें अपने प्यार की यादों को ताज़ा करना बेहद पसंद होता है.

W : इस अक्षर के नाम वाले इंसान को अपने प्यार पर घमंड होता है. जिसके कारण इनके रिश्तों में हमेशा कड़वाहट बनी रहती है. लेकिन ये होते बहुत रोमांटिक प्रवृति के होते हैं. इन्हें किसी के सामने झुकना मंजूर नही होता है. इसमें एक खासियत होती है कि ये बिना कुछ कहे अपने पार्टनर की हर बात को समझ जाते हैं.

X : इस अक्षर के नाम वाले इंसान के कई सारे अफेयर्स होते हैं. इन्हें एक रिश्ते में ज्यादा दिन टिकना पसंद नहीं होता.

Y : इस अक्षर के नाम वाले इंसान काफ़ी रोमांटिक होते हैं. वो अपने प्यार पर अपना अधिकार जमाते है. इन्हें कभी-कभी रिश्ते भी तोड़ने पड़ जाते है.

Z: इस अक्षर के नाम वाले इंसान को कभी भी प्यार हो जाता है. इन्हें अपने दिल टूटने का ग़म भी नहीं रहता। इनके लिए प्यार ही सब कुछ नहीं होता। ये सभी रिश्तो को बराबर एहमियत देते हैं.

ये भी पढ़े:

पिता की हत्या में पुलिस की नाकामी देख 22 लाख की नौकरी छोड़ बने आईपीएस |

दिल्ली मेट्रो में निकली भर्तियां, 92,000 रुपये तक होगा मासिक वेतन, आवेदन की है ये आखिरी तारीख |

युजवेंद्र चहल ने कर ली है चोरी चुपके शादी, इस फोटो से खुला राज |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *