&Quot;फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं&Quot; Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने
"फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं" Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि काफी समय से वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रहे थे। लेकिन उन्होंने एशिया कप से शानदार वापसी की है और इसी फॉर्म के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच में भी कमाल कर रहे हैं। बता दें कि शानदार बल्लेबाजी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक टोटल 1065 रन बना लिए हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया हैं।

Virat Kohli ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड

&Quot;फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं&Quot; Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने
“फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं” Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने

बता दें कि विराट (Virat Kohli) से पहले ये विशाल रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के नाम दर्ज था। अब वहीं यह ताज किंग कोहली के नाम दर्ज हो गया है। अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद महेला जयवर्धने ने विराट पर बयान देते हुए कहा कि,

 “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनाए जाते हैं और यह विराट कोहली। फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास हमेशा स्थायी होता है- अच्छा किया, आप एक योद्धा हैं।”

विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन

&Quot;फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं&Quot; Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने
“फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं” Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप सबसे ज़्यादा रनों के साथ ही सर्वाधिक औसत भी विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 88.75 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं विराट  महज 23 पारियों में 1065 रन बानने में कामयाब रहे हैं। जबकि महेला जयवर्धने 31 पारियों में 1016 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 39.07 की औसत से ये रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप 2022 में विराट ने खेली 3 अर्धशतकीय पारी

&Quot;फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं&Quot; Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने
“फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास नहीं” Virat Kohli के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद बोले महेला जयवर्धने

विराट कोहली (Virat Kohli) 20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। वहीं अब तक खेले गए 4 मैचों में कोहली ने 3 अर्धशतक जड़े हैं। बुधवार को बंग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। बहरहाल, इसी शानदार पारी के बदौलत विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

 

यह भी पढ़िये :

“वो थ्रो ही नकली फेंका गया” भारत से मिली हार पर भड़के नुरुल हसन, Virat Kohli पर लगाए ‘फेक फील्डिंग’ के गंभीर आरोप|

“ये वर्ल्डकप पूरी तरह से कोहली के लिए करवाया गया है।” Virat Kohli पर शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...