वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

Cricket: क्रिकेट जगत में वनडे क्रिकेट का इतिहास कई लम्बा रहा है. साल 1971 में पहली बार वनडे मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड एक दूसरे के सामने थी. इस मैच के बाद पता नी कितने ही मैच खेले जा चुके है और हर मैच में आपको कोई न कोई नया रिकॉर्ड, कोई शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन देखने को मिल ही जाता है. क्रिकेट के मैदान पर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का सपना हर खिलाडी देखता है.

कोई सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम को अच्छी शुरुआत देता है तो कोई नंबर पांच पर टीम को संभालता है. टीम ने एक आलराउंडर भी जरूर चाहिए होता है जो छ्टे गेंदबाज़ का रोल निभा सके और रन भी बना सके. नजदीकी मैच में निचले क्रम के खिलाडियों से भी उम्मीद की जाती है की वो क्रीज़ पर टिक कर स्कोर बोर्ड को चलाते रहे. इसलिए आज हम आपके लिए लाये है वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) इतिहास में बैटिंग पोजीशन के आधार पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की प्लेयिंग XI पर:

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वर्ल्ड प्लेयिंग XI

नोट: यह लिस्ट बल्लेबाज़ क्रम के आधार पर बनाई गयी है. यहाँ पर हर बैटिंग पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी को प्लेयिंग XI में जगह दी गयी है.

सलामी बल्लेबाज़ –  सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या

Sachin Tendulkar 2

टीम में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में फिट बैठते है. दोनों ही खिलाडियों ने अपनी टीमों के लिए शानदार क्रिकेट (Cricket) खेली है. सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर दुनिया में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाये है और उसके बाद जयसूर्या का नाम आता है.

Cricket

आंकड़ो की बात करे तो सचिन में अपने करियर में 340 बार टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की है जिसमें उनके बल्ले से 15310 रन निकले है. वही पर जयसूर्या ने 383 मैचों में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए टीम के लिए 12,740 रन बनाये है.

मिडिल आर्डर – रिकी पोंटिंग, रोस टेलर, अर्जुन रणतुँगा

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

नंबर तीन पर बल्लेबाजी की बात करे तो यह काफी अहम पोजीशन होती है जो मैच की गति को काफी प्रभावित करती है. नंबर तीन के बल्लेबाज़ के तौर पर रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में आता है. पोंटिंग नंबर तीन पर 12,662 रन 330 पारियों में बना चुके है. इसके साथ ही पोंटिंग ऑस्ट्रलिया क्रिकेट (Cricket) एक बेहतरीन कप्तान भी साबित हुए है.

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

नंबर चार पर नाम आता है न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ रोस टेलर का. रोस ने न्यूज़ीलैण्ड के लिए काफी लम्बे समय तक नंबर चार पर बल्लेबाजी की है. उन्होंने 182 पारियों में 7,690 रन बनाये है और कई मौकों पर टीम की जीत में अहम् योगदान दिया है.

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

नंबर पांच बल्लेबाजी की बात करे तो  नाम आता है श्रीलंका के बेहतरीन कप्तान अर्जुन रणतुँगा का. रणतुँगा ने श्रीलंका के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. उनके नाम नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए 153 पारियों में 4675 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

विकेट कीपर – महेंद्र सिंह धोनी

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

नंबर 6 पर पर बल्लेबाजी करना के बहुत ही मुश्किल भरा काम है. इस नंबर पर बल्लेबाज़ को कई मौकों पर निचले क्रम के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाज़ी करनी पड़ती है जो एक बहुत कठिन काम है क्योकि आपको स्ट्राइक के साथ-साथ रन रेट का भी ध्यान रखना पड़ता है. शायद इसलिए इस बैटिंग पोजीशन पर महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 129 पारियों में 4164 रन अपने नाम किये है. जिमें 41 बार वो नॉटआउट वापस आये है.

आलराउंडर – क्रिस हैरिस

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

टीम में जब नंबर सात बल्लेबाज़ की बात होती है तो उस पोजीशन में ज्यादातार आलराउंडर को जगह दी जाती है. इस तरीके से आपको एक एक्स्ट्रा गेंदबाज़ भी मिल जाता है जो मिडिल ओवर में गेंदबाजी करके मुख्य गेंदबाजों को आराम करने में मदद करे. तो इस प्लेयिंग XI में नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए क्रिस हैरिस को चुना गया है.  क्रिस ने नंबर साथ पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 2130 रन बनाये है. इसके साथ ही उन्होंने 203 विकेट भी अपने नाम किये है.

गेंदबाज़ – वसीम अकरम, मशरफे मुर्तजा, वकार यूनिस, एम मुरलीधरन

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

अब नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी पर आने वाले खिलाडी से यह उम्मीद की जाती है की वो मुश्किल समय में कुछ रन बना सके. किसी फँसे हुए मैच में नजदीकी हार को यह खिलाडी अपने एवरेज बल्लेबाज़ी स्किल से जीत में भी बदल सकता है. इसलिए इस नंबर पर पाकिस्तान के महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम का नाम आता है. उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 1208 रन तो बनाये ही है साथ ही 500 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम किये है.

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

नंबर 9 पर बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा को टीम में जगह दी गयी है. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट (Cricket) के लिए निचले क्रम में काफी बेहतर योगदान दिया है. मुर्तजा ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 701 रन तो बनाये है साथ ही 270 विकेट भी अपने नाम किये है.

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

पिछले कुछ सालों में नंबर 10 और नंबर 11 के खिलाडियों से भी उम्मीद की जाती है की वो भी थोडा बहुत बैटिंग स्किल जानते हो. बैटिंग कोच भी टी20 फॉर्मेट को देखते हुए उनको थोडा बहुत प्रैक्टिस भी करवाते है. ऐसे में नंबर 10 पर पाकिस्तान के वकार यूनुस का नाम आता है जिन्होंने 478 रन बनाये है.

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग Xi

नंबर 11 पर श्री लंका के एम. मुरलीधरन को जगह मिलती है जिन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाये है. मुरलीधरन  के नाम वनडे क्रिकेट (Cricket) में 534 विकेट भी दर्ज है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

और पढ़िए:

ख़राब फॉर्म के चलते इंग्लैंड का विश्व कप विजेता कप्तान मॉर्गन जल्द कर सकते है संन्यास की घोषणा

आयरलैंड मैच के दौरान यह विस्फोटक खिलाडी हुआ चोटिल नहीं की बल्लेबाजी, कप्तान ने बताई पूरी बात

208kmph के साथ भुवनेश्वर कुमार ने किया सबको हैरान, तकनीकी खराबी के चलते तोडा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

"