इंडियन क्रिकेट के ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के भी सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को साल 2019 में अलविदा कह दिया था. धोनी ने इंडियन टीम को टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड कप और 50 ओवर वर्ल्ड कप भी जितवाया था. इसके अलावा वो चैंपियंस ट्राफी भी जीत चुके है. धोनी के नाम कप्तान के तौर पर कई रिकॉर्ड दर्ज है. कप्तान के अलावा धोनी एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर भी जाने जाते है. उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलवाई है.
तीन ICC ट्राफी, आईपीएल ट्राफी के अलावा सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले धोनी ने भले ही कई शानदार प्रदर्शन किये है लेकिन उनके नाम कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड दर्ज है जो वो और उनके फैंस कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. तो आज हम ऐसे ही रिकार्ड्स के बारे में बात करेंगे जो धोनी के नाम ना चाहते हुए भी दर्ज हो गये है.
MS Dhoni के नाम दर्ज पांच शर्मनाक रिकॉर्ड
1. एशिया के बाहर एक भी शतक नहीं
हम सभी जानते है की महेंद्र सिंह धोनी इंडियन टीम के ही नहीं क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में से एक है. साथ ही तेज़ बल्लेबाज़ी और लम्बे लम्बे छक्के लगाने की कला में वो माहिर है. टेस्ट क्रिकेट में भी धोनी ने कई अच्छी पारियाँ खेली है. बेहतरीन क्रिकेट करियर में धोनी ने 16 शतक लगाये है. उनके बल्ले से 6 शतक टेस्ट में और 10 शतक वनडे क्रिकेट में निकले है. लेकिन धोनी को इस बात का अफ़सोस जरुर रहेगा की उनके बल्ले से एशिया के बाहर एक भी शतक नहीं लगा है. जी हाँ, धोनी के सभी शतक भारत,पाकिस्तान, श्री लंका और बांग्लादेश की धरती पर ही जड़े है. एशिया के बाहर उनका सर्वाधिक स्कोर 95 का रहा है.
2. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने वाले एकमात्र कप्तान
धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन टीम के लिए भले ही दो वर्ल्ड कप के साथ चैंपियन ट्राफी भी जीती है. इसे साथ ही उन्होंने अपने कप्तानी सफ़र में कई एतिहासिक जीत हासिल की है लेकिन इतनी शानदार कप्तानी के बावजूद भी धोनी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो वो चाह कर भी याद नहीं रखना चाहेंगे. साल 2015 में भारतीय टीम तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश गयी थी.
इस सीरीज में इंडियन टीम ने पहले और दूसरे वनडे में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और दोनों हो मैचों में 79 रन और 6 विकेट की बड़ी हार झेली. इसके बाद भले ही टीम ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर ली लेकिन तीन मैचों की सीरीज को वो 1-2 से हार गये थे. इसी हार के साथ वो इंडियन टीम के पहले कप्तान बन गये जो बांग्लादेश में सीरीज हारे है.
3. वनडे क्रिकेट का सबसे धीमा अर्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई मौकों पर निचले क्रम पर बहुत ही तेज़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अपने करियर की शुरुआत में वो ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करते थे और कप्तानी के साथ ही वो निचले क्रम में टीम को सपोर्ट देते हुए नज़र आते थे. लेकिन एक मैच में ऐसा भी समय आया था जब उन्होंने बहुत ही धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आये थे. 2017 में उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे क्रिकेट में इंडियन टीम के लिए साल 2000 के बाद सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले खिलाडी बन गये है. उन्होंने साल 108 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. इस मैच में 114 गेंदों पर उन्होंने 54 रन बनाये थे.
4. लगातार 4 टेस्ट सीरीज हारने वाले कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सबसे सफल कप्तान होने के बावजूद अपने कप्तानी करियर में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया है जो शायद ही कोई और कप्तान ना बनाना चाहेगा. धोनी ने इंडियन टीम की 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्हें 27 टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई वही पर 18 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस अच्छे रिकॉर्ड के बाद भी धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार चार टेस्ट सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तान है. साल 2013 में भारत ने साउथ अफ्रीका 1-0 से हार का सामना किया. साल 2014 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 1-0 से, इंग्लैंड के खिलाफ 3 – 1 से तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से लगातार चार टेस्ट सीरीज भी धोनी ने हारी है.
5. सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान कहे जाते है जिन्होंने सभी ICC ट्राफी जीती है. टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने 27 टेस्ट जीते है लेकिन 18 टेस्ट मैच हारे भी है जिस वजह से वो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले दूसरे कप्तान बन जाते है. धोनी से ज्यादा सिर्फ नवाब पटौदी ने ही 19 टेस्ट मैच हारने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है. धोनी कोहली से टेस्ट जीत के मामले में पीछे है जिन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 मैच जीते और 17 मैच हारे है.
और पढ़िए:
ताजा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आज़म ने छिना रन मशीन कोहली से उनका ये बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट जगत के वो पांच खिलाडी जो प्यार में ख़ा चुके है धोखा, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल
हार्दिक पंड्या ने बताया जीत का राज, आखिरी ओवर में क्यों लगाया उन्होंने उमरान मलिक पर दाँव