New Zealand Players Are Playing Cricket Under The Shadow Of Terror By Going To Pakistan
Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान में लगभग 29 वर्षों के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 2009 में पाकिस्तान के दौरा पर आई श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से ही यहां लम्बे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट बंद रहा। हालांकि, इस घटना के 15 वर्षों के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है। यही वजह है कि भारत सरकार ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया को पडोसी मुल्क जाने की इजाजत नहीं दी।

खौफ में जी रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ

New Zealand
New Zealand

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में खेला जा रहा है। यहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख साफ पता चल रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan) में खौफ के साये में जी रहे हैं। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद फैंस के चेहरे पर भी डर साफ नजर आया। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली पर नहीं हैं गौतम गंभीर को भरोसा, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 415 दिन बाद सबसे बड़े मैच विनर की करवाई एंट्री

लड़ाकू विमानों को देख घबराए खिलाड़ी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के शुरू होने से ठीक पहले कराची स्टेडियम के ऊपर पाकिस्तान एयर फाॅर्स के विमानों ने उड़ान भरी। विमानों ने आसमान में पाकिस्तान (Pakistan) के झंडे की तर्ज पर हरा और सफ़ेद धुआं भी फैलाया। मगर जैसे ही ये विमान स्टेडियम के ऊपर से गुजरा को तेज आवाज हुई, जिसे सुन खिलाड़ियों और फैंस को लगा की मानों कोई हमला हो गया हो। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग घबरा गए। आप भी इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हैं –

भारत दुबई में खेलेगा मुकाबले

गौरतलब है कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान (Pakistan) जाने की इजाजत नहीं दी। नीली जर्सी वाली टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने में सफल रहता है, तो ये मैच भी दुबई में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चेहरा तक नहीं देखना…’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...