T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। सांस थामने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। रोमांच से भरे इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 133 रन में ही सिमट गई। वहीं इस भारत को मिली इस हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी निराश हैं।
Virat Kohli ने छोड़ा आसान सा कैच

दरअसल सांस रोक देने वाले इस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला शांत ही रहा। वहीं फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम का आसान सा कैच छोड़ दिया। विराट के इस कैच को छोड़ने के बाद ही मार्करम और मिलर ने मिलकर भारत के खिलाफ एक लंबी पारी के लिए साझेदारी की। वहीं भारत की इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की रहा और ज्यादा मुश्किल हो गई हैं।
पाकिस्तानी फैंस कोहली से हुए नाराज

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने एडन मार्करम का आसान सा कैच छोड़ दिया था। जिसके बाद मार्करम और मिलर की बदौलत अफ्रीकी टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही। बहरहाल, भारत की इस हार के बाद से पाकिस्तानी फैंस कोहली से काफी मायूस है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका से मिली भारत की हार से पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा। इस हार के साथ ही मानो पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

गौरतलब है कि इस मुकाबले में कोहली (Virat Kohli) के आसान सा कैच छोड़ने पर पाकिस्तानी फैंस काफी निराश है और सोशल मीडिया के जरिये भारतीय पूर्व कप्तान पर निशाना साध रहे हैं। एक पाकिस्तानी फैंस ने लिखा है कि, ‘विराट कोहली पिछले हफ्ते का हीरो, पर इस हफ्ते का क्या?
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा लिखा कि “विराट कोहली भाई पाकिस्तान को निकालने का प्लान है क्या। इतना आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।” इतना ही नहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए कोहली ने मास्टरस्ट्रोक खेला है।”
यह भी पढ़िये :