IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज 25 जनवरी से शुरू हो गई है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले मैच का पहला दिन टीम इंडिया (Team India) ने अपने नाम किया है. टीम के गेंदबाजों ने बेहद शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया. इस मैच के पहले ही दिन टीम के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
IND vs ENG के पहले मैच में जड़ेजा-अश्विन ने पाने नाम किए रिकॉर्ड
इंग्लैंड टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत मिली-जुली रही. इसके बाद टीम के स्पिन गेंदबाजों ने अपना जादू दिखाया. टीम को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिलाई. इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी अश्विन का पूरा साथ दिया. दोनों गेंदबाजों ने पहली पारी में 3-3 विकेट लिए. इसके साथ ही अब जडेजा और अश्विन की जोड़ी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन गई है. इससे पहले हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी ने 501 विकेट लिए थे. लेकिन अब जड़ेजा-अश्विन की जोड़ी ने 502 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
Yashasvi Jaiswal ने पहले दिन किया कमाल
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट के पहले दिन भारत ने अपना दबदबा कायम रखा. हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और उसके बाद बाकी काम युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पूरा कर दिया. पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी. जयसवाल 70 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 119 रन बना लिए हैं और एक विकेट खोया है.
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 देख समझ से परे है रोहित शर्मा के ये 2 फैसले, इन खिलाड़ियों को मौका देकर की बड़ी गलती