R Ashwin: टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मगर रोहित एंड कंपनी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया। खासतौर पर मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया और वे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। मगर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का कहना है कि अब टीम इंडिया (Team India) को अगला मोहम्मद शमी भी मिल चुका। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये गेंदबाजी और क्यों अश्विन उनसे इतने प्रभावित हुए हैं।
यह भारतीय गेंदबाज बनेगा अगला मोहम्मद शमी

दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि मुकेश कुमार टीम इंडिया (Team India) के अगले मोहम्मद शमी बनेंगे। अश्विन ने मुकेश की शारीरिक बनावट और गेंदबाजी करने के तरीके को देखते हुए यह भविष्यवाणी की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा,
”पहले मैंने सोचा था कि मोहम्मद सिराज जूनियर शमी बनेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह मुकेश कुमार हो सकते हैं। मुकेश की बनावट शमी की जैसी है, उनकी हाईट समान है। रिस्ट पोजिशन बेहतरीन है। उसके पास कलाई की शानदार पकड़ है और गेंद पर शानदार बैक-स्पिन है। उसके पास बहुत अच्छा सीधा और अच्छा एलाइनमेंट है। उन्होंने वेस्टइंडीज में वाकई अच्छी गेंदबाजी की थी और बारबाडोस में प्रैक्टिस गेम में कमाल का प्रदर्शन किया।”
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…, केएस भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया कोहराम, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक
टॉयलेट के चक्कर में खत्म हो जाता मुकेश का करियर!

अश्विन ने मुकेश कुमार से जुड़ा एक पुराना किस्सा भी बताया, जिसमें मुकेश, वसीम यूनिस के टैलंट हंट के दौरान टॉयलेट करने चले गए थे और उनका करियर खत्म होते – होते बच गया। उन्होंने कहा,
“जब गांगुली ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाली, तो उन्होंने एक टैलेंट हंट आयोजित किया था। इसके लिए वकार यूनिस, वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन को अनुबंधित किया था। सोचिए आप वकार यूनिस के सामने गेंदबाजी करने जा रहे हैं और आप टॉयलेट चले गए।”
“उन्होंने उसका (मुकेश) नाम पुकारा, लेकिन मुकेश वहां नहीं थे। वह वापस आए और 30 मिनट तक इंतजार किया। बाद में उन्होंने कहा कि उनका नाम नहीं पुकारा गया। वकार जाने वाले थे मगर उन्होंने मुकेश को कुछ गेंदें फेंकने के लिए कहा। उन दो गेंदों ने उनकी जिंदगी बदल दी और वह अब भारत (Team India) के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं।”