Rcb Bought Yash Dayal For Rs 5 Crore In Ipl 2024 Auction

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) खत्म हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल इतिहास में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं पिछले सीजन में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जिस गेंदबाज को लगातार पांच छक्के लगाए थे उस खिलाड़ी का करियर रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने बचा लिया है. आरसीबी की टीम ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है.

IPL 2024 Auction में RCB ने अपने टीम में किया शामिल

Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर इस खिलाड़ी का करियर बचा लिया है. यश दयाल (Yash Dayal) को इस साल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था. इस आईपीएल नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया था. लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी तक बोली लगाई और अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली. यश आगामी आईपीएल 2024 में आरसीबी की जर्सी में नजर आएंगे।

Rinku Singh ने लगाए थे लगातार पांच छक्के

Yash Dayal

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के मारे थे. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों का नाम काफी तेजी से वायरल हो गया. इस मैच के बाद लोग रिंकू को जानने लगे. हालांकि, इसके बाद यस के लिए चीजें थोड़ी मुश्किल हो गईं। उनकी टीम ने उन्हें रिहा कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत की और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छी गेंदबाजी की. इसी का नतीजा है कि आज बैंगलोर की टीम ने उन्हें 5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में शामिल कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ लुटाकर बुरे फंसे गौतम गंभीर, इस वजह से IPL 2024 में लीग स्टेज से बाहर होगी KKR

रणजी में लगा रहा है हर मैच में शतक, लेकिन IPL ऑक्शन 2024 में नहीं लगी बोली, अब घर पर बैठकर देखना पड़ेगा आईपीएल