World Cup 2023: मंगलवार को राष्ट्रीय चयन समिति के मुखिया अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर, इसी साल अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए चयनित स्क्वॉड के आधार पर भी वर्ल्ड कप की टीम चुनी है।
हालांकि, फैंस के द्वारा इस स्क्वॉड को लेकर काफी मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग सूर्यकुमार यादव जैसे आउट फॉर्म खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल करने पर नाराज हैं, तो वहीं कुछ अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को मिस कर रहे हैं। मगर इसके अलावा एक खिलाड़ी और है, जिसके टीम में चयन नहीं होने से 140 करोड़ भारतवासियों का दिल टुटा है।
इस दिग्गज खिलाड़ी को ड्रॉप करने पर निराश हुए फैंस –
कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति से एशिया कप 2023 के लिए चयनित स्क्वॉड के आधार पर ही वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुनी है। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि कुछ अनुभवी खिलाड़ी, जिन्हे एशिया कप के लिए ड्रॉप किया गया था, उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में चुन लिया जाएगा। मगर फैंस के इन अरमानों पर पानी फिर चुका है।
खासतौर पर दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को तमाम क्रिकेट पंडित और फैन टीम में शामिल करने की बात कर रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं की योजना कुछ अलग है। उन्होंने चहल को बतौर बैक अप खिलाड़ी भी टीम में शामिल नहीं किया।
भारत में काम आ सकते थे युजवेंद्र चहल
चहल भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिनर्स में एक हैं और दूसरी तरफ वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है, जहां स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में चहल को स्क्वॉड में शामिल करने की पूरी परिस्थिति थी, चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले कुलदीप यादव को मौका दिया है।
चहल का भारतीय सरजमीं पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत में खेले अब तक 18 वनडे इंटरनेशनल में 5.35 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 30 विकेट झटके हैं। वहीं, ओवर करियर की बात करें तो 2016 से 2023 के बीच उन्होंने 72 वनडे मुकाबलों में 121 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़े : शोएब अख्तर ने खोला 18 साल पुराना राज, बॉलीवुड की इस फिल्म के लिए मिला था लीड रोल का ऑफर