वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी के लिए जीतना चाहते हैं विश्वकप

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India) तैयार है. फाइनल मुकाबला आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल से पहले दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पैट कमिंस (Pat Cummins) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सभी सवालों के जवाब दिए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए. हालांकि फाइनल का दबाव दोनों कप्तानों के चेहरे पर साफ दिख रहा था. रोहित फाइनल से पहले अपनी टीम की जीत को लेकर काफी कॉन्फिडेंस हैं.

Rahul Dravid को फेयरवेल गिफ्ट देना चाहते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए बहुत बड़ी बात कही. उन्होंने कहा

“रविवार को राहुल द्रविड़ का कार्यालय में आखिरी दिन हो सकता है और भारतीय क्रिकेट के उस महान खिलाड़ी के लिए इससे बेहतर फेयरवेल गिफ्ट कोई नहीं होगा।
जिस तरह से वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कठिन समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे, जिस तरह से हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया और हम हार गए और उन्होंने कुछ स्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों को इसके बारे में बताया, यह सब हमने देखा। यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है.
जाहिर है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह बहुत बड़ा है। उनका ये भी मानना है कि वो इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं. उनके लिए ऐसा करना हमारा काम है.”

Team India के पास फाइनल जीतने का बड़ा मौका

Team India
Team India

टीम इंडिया ने इस पूरे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. यह टीम के लिए फाइनल जीतने का बहुत अच्छा मौका है। टीम के सभी खिलाड़ी अपने टॉप फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर खिलाड़ी ने टीम की जीत में योगदान दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम के पास वर्ल्ड कप 2003 फाइनल का बदला लेने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने सड़क से उठाकर बना दिया स्टार, अब वर्ल्ड कप 2023 में मचा रहे कोहराम

यह भी पढ़ें: पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से होगा बाहर, अजित अगरकर नहीं देंगे मौका