वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए गुवाहटी पहुंची टीम इंडिया, Rohit Sharma को होटल में एक फैंस ने दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए कप्तान
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए गुवाहटी पहुंची टीम इंडिया, Rohit Sharma को होटल में एक फैंस ने दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए कप्तान

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए गुवाहटी पहुंची टीम इंडिया, Rohit Sharma को होटल में एक फैंस ने दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए कप्तान ∼

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक कैच लपकने के दौरान वह चोटिल हो गए थे। हिटमैन के अंगूठे में गहरी चोट आने के कारण वह बाकी के मैचों से बाहर हो गए थे। लेकिन अब रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हो गए हैं और वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस श्रृंखला के मुकाबले से पहले हिटमैन को एक ऐसा तोहफा मिला है जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।

Rohit Sharma को उनके फैन ने दिया खास तोहफा 

दरअसल, टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए पूरी टीम गुवाहटी पहुंच चुकी है। वहीं, रोहित शर्मा को इस दौरान उनके एक फैन ने बड़ा गिफ्ट दिया है। इस फैन ने हिटमैन को उनका एक स्केच फ्रेम गिफ्ट के तौर पर दिया है। बता दें कि इंडिया टीम के कप्तान को फैन ने होटल में पहुंचकर उनका ही स्केच गिफ्ट किया। बहरहाल, इस गिफ्ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गुवाहाटी में रोहित शर्मा ने लगाया शतक

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए गुवाहटी पहुंची टीम इंडिया, Rohit Sharma को होटल में एक फैंस ने दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए कप्तान
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए गुवाहटी पहुंची टीम इंडिया, Rohit Sharma को होटल में एक फैंस ने दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए कप्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है। यहीं वहीं जगह है जब रोहित शर्मा ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए  152 रन बनाए थे। रोहित के साथ ही विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान किंग कोहली ने 140 रन जोड़े थे। खास बात यह थी की दोनों खिलाड़ियों ने रन जोड़ते हुए विशाल साझेदारी की थी और टीम इंडिया ने 323 रनों का विशाल लक्ष्य आसानी से हासिल किया।

 

यह भी पढ़िये : “IPL के लिए तैयार कर रहे है” पहले ODI सीरीज में बुमराह को किया शामिल, फिर सीरीज के एक दिन पहले किया बाहर, तो भड़के फैंस ने BCCI को लगाई लताड़

“शोहरत की बीमारी से मैं मुक्त होना चाहता हूं”, वृंदावन के दर्शन करते ही बदली विराट कोहली की सोच, दौलत-शोहरत से लेना चाहते हैं संन्यास!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...