Sachin-Tendulkar-Became-Victim-Of-Deepfake-Daughter-Saras-Name-Also-Included-In-Viral-Video

Sachin Tendulkar: आज की टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया ने इंसान का काम बहुत आसान बना दिया है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी का एक और डरावना चेहरा भी है. आज के समय में AI का इस्तेमाल सही काम के लिए कम और गलत काम के लिए ज्यादा किया जा रहा है। कई लोग इसके शिकार हो चुके हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अब इसके शिकार बन गए हैं. इस बात की जानकारी सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है.

Sachin Tendulkar ने पोस्ट किया वीडियो

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी वीडियो को खारिज कर दिया है जिसमें एक ऑनलाइन गेम को प्रमोट करने के लिए उनकी आवाज के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस वीडियो में, तेंदुलकर एक ऑनलाइन गेम का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने बेटी सारा का उदाहरण देते हुए कहा कि वह गेम में भविष्यवाणियां करके वो प्रति दिन 1.8 लाख रुपये कमाती है। तेंदुलकर आइडेंटिटी फ्रॉड का शिकार बन गए हैं जो डीपफेक का उपयोग करके किया जाता है।

सचिन ने इस बात की जानकरी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर के दिया है. उन्होंने लिखा,

“ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।”

इससे पहले भी हो चूका है डीपफेक का इस्तेमाल

 डीपफेक का शिकार हुए सचिन तेंदुलकर, बेटी सारा का नाम भी हुआ शामिल तो भड़के क्रिकेटर, बोले -  'बिल्कुल भी अब बर्दाशत नहीं...' 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इसके का शिकार होने वाले पहले सेलिब्रिटी नहीं हैं। पिछले साल नवंबर में, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक वायरल डीपफेक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया था. सरकार ने दिसंबर में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक नोटिस भी भेजा था, जिसमें उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 का अनुपालन करने और अधिक उपाय करने के लिए कहा गया था। मनगढ़ंत ‘डीपफेक’ क्लिप के खिलाफ आक्रामक रूप से कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया था.

यह भी पढ़ें: ‘मैं नहीं चाहता वो…’ राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, इस वजह से नहीं चाहते टीम इंडिया के लिए खेले उनका बेटा समित

रविंद्र जडेजा हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, अजित अगरकर ने इस खूंखार ऑलराउंडर की टीम इंडिया में करवाई एंट्री