Shaheen-Afridi-Expressed-Happiness-On-Being-Made-The-Captain-And-Said-We-Are-A-Team-And-A-Family

Shaheen Afridi: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। बाबर के इस्तीफा सौंपने के बाद पूरे बोर्ड में खलबली मच गई। उनके कप्तानी से इस्तीफे के बाद बोर्ड ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 और शान मसूद (Shan Masood) को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया है. शाहीन ने पीएसएल में अपनी टीम की कप्तानी की है और अब टी20 फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है.

कप्तान बनाए जाने पर Shaheen Afridi ने शेयर किया पोस्ट

Shaheen Afridi

टी20 फॉर्मेट के लिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टीम का कप्तान बनाया गया है. वर्ल्ड कप 2023 भी उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर टी20 टीम का कप्तान बनने पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

“मैं हमारी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टीम का नेतृत्व करके सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्रशंसकों को उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं टीम भावना को कायम रखने और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। हमारी सफलता एकता, विश्वास और अथक प्रयास में निहित है। हम सिर्फ एक टीम नहीं हैं; हम एक भाईचारा हैं, एक परिवार हैं।”
साथ साथ हम उन्नति करेंगे!
#पाकिस्तानजिंदाबाद

पाकिस्तान क्रिकेट में मची तबाही

Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल मची हुई थी। इस वर्ल्ड कप में बाबर की कप्तानी को लेकर काफी सवाल उठे थे और टीम सिर्फ चार मैच जीतने में कामयाब हुई थी। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद सबसे पहले मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस वर्ल्ड कप के बाद बाबर के कप्तानी जानी लगभग तय थी.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को छठी बार चैंपियन बनाने के लिए रोहित शर्मा ने चली चाल, LSG से कोहली के दुश्मन को कर रहे ट्रेड

इन 3 IPL स्टार की किस्मत के खुले दरवाजे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में हुए शामिल