Video: तीन मिनट तक रूका मैच, खिलाड़ियों के बीच मचा हंगामा, अंपायर से हुई भिड़त, Bpl में एक बार फिर से भिड़े Shakib Al Hasan
VIDEO: तीन मिनट तक रूका मैच, खिलाड़ियों के बीच मचा हंगामा, अंपायर से हुई भिड़त, BPL में एक बार फिर से भिड़े Shakib Al Hasan

VIDEO: तीन मिनट तक रूका मैच, खिलाड़ियों के बीच मचा हंगामा, अंपायर से हुई भिड़त, BPL में एक बार फिर से भिड़े Shakib Al Hasan∼

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। अक्सर मैदान में उन्हें गुस्सा करते हुए देखा गया है। कभी उन्हें खिलाड़ियों के साथ तो कभी अंपायर के साथ मैदान में भिड़ते हुए देखा जाता है। वहीं एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच के दौरान दूसरी पारी के शुरू होने से पहले शाकिब अल हसन और अंपायरों के बीच लंबी बहस देखने को मिली। अब इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वपर वायरल हो रहा है।

Shakib Al Hasan ने बीच मैच में किया हंगामा 

Video: तीन मिनट तक रूका मैच, खिलाड़ियों के बीच मचा हंगामा, अंपायर से हुई भिड़त, Bpl में एक बार फिर से भिड़े Shakib Al Hasan
Video: तीन मिनट तक रूका मैच, खिलाड़ियों के बीच मचा हंगामा, अंपायर से हुई भिड़त, Bpl में एक बार फिर से भिड़े Shakib Al Hasan

दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और अंपायर के बीच भिड़त देखने को मिली। इस दौरान दूसरी पारी शुरू होने से पहले उनके और अंपायर के बीच लंबी बहस चलती रही। जिसके कारण तीन मिनट तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बता दें कि रंगपुर राइडर्स और फार्च्यून बारीशाल के बीच मैच के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में रंगपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन जोड़े। वहीं, जब बारीशाल की टीम अपनी पारी के समय मैदान में उतरी तो गेंद गेंद फेंके जाने से पहले स्ट्राइक पर कौन होगा? इसे लेकर अंपायर और शाकिब के बीच लड़ाई होने लगी।

रंगपुर राइडर्स खिलाड़ियों ने शाकिब के बर्ताव की अंपायर से की शिकायत

Video: तीन मिनट तक रूका मैच, खिलाड़ियों के बीच मचा हंगामा, अंपायर से हुई भिड़त, Bpl में एक बार फिर से भिड़े Shakib Al Hasan
Video: तीन मिनट तक रूका मैच, खिलाड़ियों के बीच मचा हंगामा, अंपायर से हुई भिड़त, Bpl में एक बार फिर से भिड़े Shakib Al Hasan

 

बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दूसरी पारी के दौरान चतुरंगा डिसिल्वा स्ट्राइक ले रहे थे, उसी वक्त शाकिब ने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर अनामुल हक को स्ट्राइक लेने के लिए कहा। लेकिन जब बाउंड्री पर खड़े शाकिब की इशारों से बात नहीं बनी तो वह मैदान में घुस गए। ऐसे में अंपायर ने उन्हें नियम समझाए और साफ किया कि डिसिल्वा ही स्ट्राइक लेंगे। इस दौरान रंगपुर राइडर्स ने भी शाकिब के इस बर्ताव को लेकर अंपायर से शिकायत की। हालांकि इस कारण लगभग 3 मिनट तक पूरा खेल रूका रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हालांकि यह पहली दफा नहीं है कि शाकिब ने इस तरह बीच मैच में हंगामा मचाया हैं। वह दो दिन पहले ही अंपायर द्वारा वाइड बॉल नहीं देने पर भड़क उठे थे। उस दौरान भी अंपायर और शाकिब के बीच बहस छिड़ गई थी। हालांकि उस मैच में बारीशाल को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान ने इब्राहिम जादरान और मेहदी हसन की पारी के वक्त अंपायर द्वारा वाइड बॉल नहीं देने पर शाकिब अल हसन झल्ला चिल्ला पड़े थे।

जिसके चलते दोनों के बीच लंबी बहस चली थी। बहरहाल, अब इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सा वायरल हो रहा है। फैंस भी शाकिब के ऐसे व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़िये : “हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे” रोहित शर्मा ने शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, तो भावुक हुए फैंस

विराट कोहली ने जड़ा 73वां शतक, तो उमरान ने रफ्तार से रचा इतिहास, IND vs SL पहले वनडे में बने कुल 9 रिकॉर्ड

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...