T 20 world cup 2022 : टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। जहां टीम इंडिया ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल, टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ एडीलेड ओवल स्टेडिम में है। लेकिन इस मैच से ठीक पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Ali Hasan) ने भारतीय टीम पर हैरान करने वाला बयान दिया हैं।
Shakib Al Hasan ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा बयान

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश (IND vs BAN) खिलाफ एडीलेड ओवल स्टेडिम में होने जा रहा है। इस रोमांचक मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Ali Hasan) भारतीय टीम पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मैच से पहले हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, भारत वर्ल्ड कप में जीतने के इरादे से आया है।
लेकिन हम यह सोच के नहीं आए। ऐसे में अगर हम भारत को हरा देते है तो ये एक बड़ा उलटफेयर होगा। बता दें कि शाकिब अल हसन (Shakib Ali Hasan) ने कहा कि,
“भारत पसंदीदा है, वे यहां विश्व कप जीतने के लिए हैं लेकिन हम नहीं हैं, अगर हम उन्हें हराते हैं तो यह परेशान है”
बांग्लादेश भारत के लिए बना खतरे की घंटी

बता दें कि वर्ल्ड कप में हमेशा ही बांग्लादेश और भारत के बीच कांटे की टक्कर रही है। लेकिन आखिर में भारतीय टीम के खाते में आई जीत को बांग्लादेश लेकर गया है। गौरतलब है कि साल 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बाहर करने में बांग्लादेश का ही बड़ा हाथ रहा है। इस दौरान टीम में सचिन-द्रविड़-गागंली और धोनी जैसे दिग्गज शामिल थे। उसके बावजूद भारतीय टीम को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (IND vs BAN) का चौथा मुकाबला बांग्लादेश से होने जा रहा हैं।
बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए करना होगा संघर्ष

गौरतलब है कि सुपर-12 स्टेज में भारत के अभी तक टोटल तीन मैच हुए है। जहां भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। तो दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और तीसरा साउथ अफ्रीका से हुआ। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं बांग्लादेश ने भी अभी तक इस टुर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं और 2 में मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है तो वहीं तीसरे मुकाबले में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, बांग्लादेश की सेमीफाइन में पहुंचने की राह मुश्किल है क्योंकि अभी उनकी टीम को पाकिस्तान और भारत का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़िये :
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम|