जब से कोरोना ने दुनिया में अपना कहर ढाना शुरू किया है, तब से पूरी दुनिया के कारोबार पर गहरा असर देखने को मिला है. अब जब कोरोना वैक्सीन आ चुकी है तो दुनिया धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. अब खबर आई है कि भारत में जल्द ही सिनेमा हॉल खुलने वाले है. सुचना प्रसारण मत्रालय ने 1 फरवरी से देश के लगभग सभी तरह के सिनेमा घरों को 100% दर्शकों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन होना जरुरी है. आइये जानते हैं क्या कुछ कंडीशन के साथ सिनेमाघरों में दर्शक फिल्मों का मजा ले सकेंगे.
सोशल डिस्टेंस के साथ खुलेंगे 100% सिनेमा हॉल
प्रसारण मंत्रालय के अनुसार अब भारत में 100% दर्शकों की कैपिसिटी के साथ सिनेमाघरों के खुलने की इजाजत दे दी गयी है. जिसमें लोगो को आम क्षेत्रों में कम से कम 6 फीट की दूरी के साथ बैठेने की अनुमति होगी. प्रवेश के समय लोगो को मास्क लगाना जरुरी होगा. इधर-उधर थूकने पर किया जाएगा दण्डित, इसके अलावा सिनेमाघरों में बैठे लोगो के फोन में आरोग्य सेतु एप का होना अत्यंत आवश्यक है. अगर किसी भी नियम का उल्लंघन किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा किया गया तो वह सरकार द्वारा निर्धारित फाइन का जिम्मेदार होगा.
अक्टूबर में मिल गई थी इजाजत
बता दें भारत में सिनेमा हॉल के खुलने की इजाजत तो पिछले साल अक्टूबर के महीने में ही मिल गयी थी. गौरतलब कोरोना महामारी के शुरुआत के साथ ही भारत में सिनेमाहॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद हो गए थे. जिसके बाद भारत सरकार ने अनलॉक 5 के तहत अक्टूबर के महीने में सभी तरह के सिनेमा घरों को फिर से खोलने की परमिशन दे दी थी.
अनुमति के तहत दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों ने 50% दर्शको के साथ सिनेमाघर खुल गये थे. हालांकि सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगो को कोरोना कोई गाइडलाइन का पालन करना जरुरी था.