Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपनी शादियों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है. पलाश मुछाल के साथ 23 नवंबर को सादी टलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैली हुई है. लेकिन अब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का काफी लंबे समय बाद शादी पर प्रतिक्रिया आई है. भारतीय उपकप्तान ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी शादी होगी या नहीं?
Smriti Mandhana ने क्या कहा ?
दरअसल, रविवार के दिन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शादी पर अपडेट दिया. उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा कि, पिछले कुछ हफ्तों में मेरी निजी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थीं, और मुझे लगता है कि यह सही समय है जब मैं खुद इस बारे में बात करूँ। मैं एक बहुत प्राइवेट इंसान हूँ और चीज़ों को निजी ही रखना पसंद करती हूँ, लेकिन मुझे यह साफ करना ज़रूरी है कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं चाहती हूँ कि यहीं इस मामले को खत्म किया जाए और आप सभी से अनुरोध करती हूँ कि आप भी ऐसा ही करें।
कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय दें ताकि हम अपनी गति से इस पूरी स्थिति को समझ सकें और आगे बढ़ सकें। मेरा मानना है कि एक बड़ी जिम्मेदारी हम सभी को आगे बढ़ाती है, और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं आगे भी भारत के लिए खेलना चाहती हूँ और जितनी देर तक संभव हो उतनी देर तक ट्रॉफी जीतने की कोशिश करती रहूँगी — यही मेरा पूरा ध्यान रहेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।
पलाश मुछाल ने क्या कहा?
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ ही पलाश मुछाल ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, मैंने अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपनी निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। लोगों को बिना किसी आधार के अफ़वाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया देते देखना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है. खासकर उन बातों पर जो मेरे लिए बेहद पवित्र और निजी रही हैं। यह मेरी ज़िंदगी का सबसे कठिन दौर है, और मैं इसे अपने विश्वासों पर कायम रहते हुए गरिमा के साथ संभालूँगा।
मैं सच में उम्मीद करता हूँ कि एक समाज के रूप में हम सभी यह सीखें कि किसी अ-पुष्ट (unverified) गॉसिप के आधार पर किसी का जज करने से पहले रुककर सोचें, जिसकी सच्चाई और स्रोत कभी स्पष्ट नहीं होते।
हमारे शब्द ऐसे घाव दे सकते हैं जिन्हें हम शायद कभी समझ भी न पाएं। जब हम इन बातों पर विचार कर रहे हैं, दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो झूठी बातों के कारण गंभीर परिणाम झेल रहे हैं। मेरी टीम उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी जो गलत और मानहानिकारक बातें फैला रहे हैं। इस मुश्किल समय में मेरे साथ दयालुता से खड़े रहने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद।
कैसे क्या हुआ?
पलाश और मंधाना की शादी से एक दिन पहले श्रीनिवास मंधाना अचानक बीमार पड़ गए थे. ऐसे में शादी को कैंसल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसके बाद पलाश की भी सोशल मीडिया पर तेजी से दूसरी लड़की के साथ चैट वायरल हो गई. गौरतलब है कि पलाश को फिर एडमिट होना पड़ा. लिहाजा, इंटरनेट पर दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह बातें सामने आ रही थी. अब स्मृति मंधाना ने खुद पोस्ट कर फैंस को शादी रद्द करने की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें : “शादी पोस्टपोन… और अंगूठी गायब! पलाश मुच्छल विवाद के बाद स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट मचा रहा तहलका