T20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर के महीने में खेला जाना है सभी टीमो ने T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने अगले महीने अक्टूबर में होने वाले यूएई और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तरफ से 15 सदस्यी टीम का चयन किया है भारतीय सिलेक्टरों की तरफ से T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी T20 वर्ल्ड कप की टीम
कई सूत्रों से पता चला है भारतीय सिलेक्टरों ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है पर इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है T20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है । हर हर टीम को आईसीसी को 10 अक्टूबर तक अपनी टीम की लिस्ट देनी है. न्यूज़ चैनल स्पोर्ट तक से बातचीत के दौरान भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना है सुनील गावस्कर ने पिछले दो आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम से बाहर किया है।
इन बल्लेबाजों को रखा ओपन करने के लिए
उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को रखा है। और रिजर्व में सलामी बल्लेबाज के तौर पर के एल राहुल को रखा है इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले और आईपीएल के सुपरस्टार सूर्य कुमार यादव को उन्होंने तीसरे नंबर पर रखा है मुंबई इंडियंस के दो दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुनाल पांड्या को भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में रखा है सुनील गावस्कर ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम से दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी अपने स्क्वाड से बाहर किया है। श्रेयस अय्यर का T20 में अच्छा खासा रिकॉर्ड है उन्होंने 28 T20 में 550 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को रखा है। सुनील गावस्कर ने अपनी टीम में इन गेंदबाजों को चुना है मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और युजवेंद्र चहल।
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की टीम कुछ इस प्रकार दिखती है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर (फिटनेस के आधार पर), जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार दीपक चाहर।