अपने डेब्यू मैच में ही की 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, दोहरा शतक जमा बनाये ये बड़े रिकॉर्ड्स

Suved Parkar: रणजी ट्राफी 2021- 22 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे है. क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन मुंबई के सुवेद पारकर (Suved Parkar) ने शानदार पारी खेलकर अपने डेब्यू मैच को ही यादगार बना दिया है. सुवेद ने 7 जून को उत्तराखंड के खिलाफ अपने रणजी डेब्यू किया था. सुवेद को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दौरान चोटिल हुए अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में जगह मिली थी और इस मौके का उन्हें शानदार फायदा उठाया है.

डेब्यू मैच में दोहरा शतक

Suved Parkar

21 साल के सुवेद पारकर (Suved Parkar) ने मुंबई के लिए उतराखंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 252 रन की यादगार पारी खेली है. हम बता दें मैच में सबसे पहले मुंबई की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी. टीम के दोनों ही ओपनर पृथ्वी शॉ (21 रन) और यशस्वी जैसवाल (35 रन) ने कोई भी ख़ास कमाल नहीं किया और दोनों ही जल्दी आउट गये. इसके बाद टीम की तरफ से खेलने उतरे सुवेद पारकर ने शानदार 252 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 447 गेंदों का सामना किया है. इस पारी के दौरान उन्होंने 21 चौके और 4 छक्के लगाये है.

पहले मैच में बना दिए ये बड़े रिकार्ड्स

सुवेद पारकर (Suved Parkar) रणजी ट्राफी के नॉकआउट राउंड में अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने शानदार तरीके से खेलते हुए 252 रन की एक रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है. अपने डेब्यू मैच पर ही दोहरा शतक लगाने वाले सुवेद दूसरे खिलाडी है. सुवेद ने अपने ही कोच अमोल मजुमदार के रिकॉर्ड की बराबरी की है जिन्होंने साल 1994 में 260 रन की बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा फर्स्ट क्लास डेब्यू में सुवेद पारकर (Suved Parkar) ने पांचवा सबसे सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

1. सकीबुल गनी – 341

2. अजय रोहेरा – 267*

3. अमोल मजूमदार – 260

4. बाहिर शाह – 256*

5. सुवेद पारकर – 252

मजबूत स्थिति में मुंबई की टीम

अपने डेब्यू मैच में ही की 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, दोहरा शतक जमा बनाये ये बड़े रिकॉर्ड्स

अगर मुकाबले की बात करे तो मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 647 रन का बड़ा स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर बनाया है. इस पारी में सुवेद *Suved Parkar( के 252 के दोहरे शतक के अलावा सरफराज खान ने 153 रन भी बनाये. साथ ही अरमान जफ्फर और शम्स मुलानी दोनों ही खिलाडियों ने अर्शधतकीय पारी खेली है. इसके बाद उत्तराखंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी और सिर्फ 114 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गयी. टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज़ दहाई के आंकडें तक पहुँच पाए. लेख लिखे जाने तक पृथ्वी शॉ और यशस्वी जैसवाल दोनों क्रीज़ पर टिके हुए है और मुंबई का दूसरी पारी का स्कोर 104 रन हो चूका है.

और पढ़िए:

‘वन डे क्रिकेट हो चूका है बोरिंग’, आकाश चोपड़ा ने दिया वनडे क्रिकेट के खिलाफ यह बड़ा बयान

विश्व रिकॉर्ड के अलावा इस शर्मनाक रिकॉर्ड की वजह से भी टीम इंडिया को जीतना होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच

जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे

"