Team India Captain Decided For World Cup 2027
Team India

Team India: टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए अपनी कमर कस रही है। 50 ओवर प्रारूप में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में भारत का सामना सबसे पहले 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी दुबई में कड़ी मेहनत कर रही है और ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ओडीआई प्रारूप में अगला मेगा इवेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Team India का कप्तान हुआ फाइनल

Team India
Team India

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में खेला जाएगा। इसे मेगा इवेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इशारों ही इशारों में साफ कर दिया है कि वे 2027 में होने वाले इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे और समस्त देशवासियों को एक बार फिर गौरवांतित महसूस कराने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं पूरी संभावना है कि हिटमैन ही इस दौरान भारतीय टीम (Team India) के कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली पर नहीं हैं गौतम गंभीर को भरोसा, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 415 दिन बाद सबसे बड़े मैच विनर की करवाई एंट्री

रोहित ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने ‘टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024’ का कप्तान नियुक्त किया था। इसके लिए जब उन्हें कैप से सम्मानित किया तो उन्होंने कहा कि वे भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे अभी दो शेष दो प्रारूपों यानी टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे और फैंस को जश्न मनाने का मौका देना की कोशिश करेंगे।

इतना ही नहीं अपने इस बयान के दौरान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के अपने सुनहरे पलों को भी याद किया। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं –

शानदार रहा है करियर

37 साल के रोहित शर्मा का करियर काफी शानदार रहा है। खासतौर पर वनडे में उनका बल्ला जमकर बोलता है। भारत (Team India) के लिए खेले 268 ओडीआई में हिटमैन ने 49.05 की औसत से 10988 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं। रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 67 टेस्ट में 12 शतकों के साथ 4301 रन और 159 टी20 में 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चेहरा तक नहीं देखना…’