Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20ई मैचों की शृंखला खेलती हुई नजर आ रही है, इसके बाद टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध सीमित ओवरों की घरेलू शृंखला उसके बाद टी20 विश्व कप 2026 की भी मेजबानी करनी है। इस बीच प्रशंसकों के मध्य जून में अफगानिस्तान से खेले जाने वाले एकमात्र घरेलू टेस्ट मैच को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फैंस उस एकमात्र घरेलू टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) के संभावित स्क्वाड को लेकर खूब चर्चा कर रहे है। ऐसा माना जा रहा है की इस टेस्ट मैच के लिए टीम के स्क्वाड में रणजी ट्रॉफी खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी करेगा Team India की कप्तानी

भारत एवं अफगानिस्तान के बीच जून 2026 में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है उनकी जगह टीम के उपकप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट शृंखला के दूसरे मैच में धाकड़ खिलाड़ी कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया था।
ऋतुराज-ईशान,रजत और सरफराज की होगी वापसी
मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट स्क्वाड से बाहर चल रहे युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की भारत एवं अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबलें के लिए इन खिलाड़ियों की टीम के स्क्वाड में वापसी हो सकती है। सभी खिलाड़ी लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे है, हाल के दिनों में ऋतुराज ने वनडे फॉर्मेट में वापसी की और 50 ओवर के प्रारूप में पहला शतक लगाने में भी कामयाब रहें।
इन युवा खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
जून 2026 में भारत एवं अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस एकमात्र टेस्ट मैच कई युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जा सकता है। इस टीम में ऋतुराज,ईशान और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के वापसी के साथ-साथ युवा स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियन तथा अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। आइए देखते भारत एवं अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
ऋषभ पंत(कप्तान), ईशान किशन, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन,कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,प्रसिद्ध कृष्णा,अंशुल कंबोज
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के हेड कोच का हुआ ऐलान, 265 करोड़ की संपत्ति का मालिक संभालेगा कमान
