The Captain Died Just Before The Champions Trophy
Champions Trophy

Death: टीम इंडिया इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई में है और यहां वे जमकर अभ्यास कर रहे हैं। रोहित एंड कंपनी को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से ठीक पहले एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है।

पूर्व कप्तान का अचानक निधन (Death) हो गया है, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गयी है। सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुःख भी जाहिर किया है।

इस दिग्गज की हुई Death

Cricketer Death
Cricketer Death

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर चुके और पूर्व चयनकर्ता मिलिंद रेगे का निधन (Death) हो गया है। बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्होंने सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिलिंग रेगे ने 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

मिलिंग रेगे के निधन पर महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किये हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली पर नहीं हैं गौतम गंभीर को भरोसा, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 415 दिन बाद सबसे बड़े मैच विनर की करवाई एंट्री

सचिन – शास्त्री ने जताया शोक

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, “मिलिंद रेगे सर की मृत्यु के के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सच्चे क्रिकेटर थे और उन्होंने मुंबई शहर के क्रिकेट में बहुत योगदान दिया था। उन्होंने और सीसीआई के अन्य सदस्यों ने ही मुझमें क्षमता देखी और मुझे सीसीआई के लिए खेलने का मौका दिया था, जो मेरे करियर का ऐतिहासिक पल था।”

वहीं, रवि शास्त्री ने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र मिलिंद रेगे के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने मुंबई और टाटा क्रिकेट के विकास में महत्पूर्ण योगदान दिया। वे बढ़िया मेंटोर थे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना और भगवान उसकी आत्मा को आशीर्वाद दें।”

ऐसा रहा करियर

मिलिंग रेगे के क्रिकेट करियर पर नजर डालें, तो उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। मगर घरेलू क्रिकेट में उनका नाम काफी बड़ा है। मिलिंद ने मुंबई के लिए खेले 52 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 1532 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 67 रन का था। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है। मिलिंग ने 126 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चेहरा तक नहीं देखना…’