There-Are-Five-Players-Of-Team-India-Who-Have-Criminal-Cases-Registered-Against

Team India: भारत में क्रिकेट खूब देखा जाता है. यहां क्रिकेटरों को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया है. लेकिन क्रिकेट और विवाद काफी पुराना है. मैदान के बाहर भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर कई तरह के आरोप लगे हैं और उन्हें हिरासत में भी रहना पड़ा है. आज हम आपके लिए टीम इंडिया (Team India) के पांच ऐसे खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी नेता भी रह चुका है.

1. अमित अमिश्रा

Amit Mishra

बेंगलुरु पुलिस ने 2015 में टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर अमित अमिश्रा (Amit Mishra) को हिरासत में लिया था। उन पर होटल के कमरे में एक पीड़ित पर हमला करने का आरोप लगाया गया था। मिश्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला की शील भंग करने के उद्देश्य से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 328 (अपराध करने के इरादे से नुकसान पहुंचाना) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। तीन घंटे के हिरासत के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

"