There-Are-Five-Players-Of-Team-India-Who-Have-Criminal-Cases-Registered-Against

2. सुरेश रैना

Suresh Raina

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दिसंबर 2020 में रैना ने COVID-19 प्रोटोकॉल तोड़ा और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें मुंबई में ड्रैगनफ्लाई क्लब पर पुलिस की छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया, जहां वह एक पार्टी में भाग ले रहे थे। गायक गुरु रंधावा को भी गिरफ्तार किया गया था. बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

"