Yuvraj Singh: आईपीएल खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा। 2 जून से खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट के लिए BCCI ने पूरी तैयारी कर ली है। टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट भी लगभग तय हो गई है। भारत के पूर्व स्टार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विश्व कप से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार टीम इंडिया के दो खिलाड़ी भारत को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ये दोनों प्लेयर्स अकेले ही मैच का रूख बदलने का दम रखते हैं। आइए तो इस रिपोर्ट के जरिये जानते है कि कौन है ये दो धाकड़ खिलाड़ी….
युवराज सिंह ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया जरूरी
टीम इंडिया के लिए 2007 में टी20 विश्व कप में मुख्य भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को टीम के लिए एक्स फैक्टर बताया है। उन्होंने कहा है कि, दूसरी बार ये ट्रॉफी जीताने के लिए सूर्यकुमार और जसप्रीत को शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने युवराज के बयान के अनुसार कहा कि,
‘सूर्यकुमार यादव भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। जिस तरह से वह खेलते है ऐसे में वह सिर्फ 15 गेंदों में मैच का रूख बदल सकते हैं। अगर भारत को ये खिताब जितना हो तो निश्चित रूप से धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करना होगा। मुझे लगता है गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह टीम के लिए काफी जरूरी है। मैं टीम में एक लेग स्पिनर की बात करूं तो युजवेंद्र चहल का नाम लूंगा क्योंकि मौजूदा समय में वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।”
इन दो खिलाड़ियों में लगी है रेस
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक का नाम लिया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक फॉर्म में हैं, लेकिन 38 साल के खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि इस समय ऋषभ पंत ने भी अच्छा कमबैक किया है और वह खेल भी कमाल का रहे हैं। संजू सैमसन ने भी रन बनाने के साथ विकेटकीपिंग भी अच्छी कर रहे हैं।
युवराज सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, कार्तिक बेशक से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन पिछली बार उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखा गया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला। अगर आप आगे भी ऐसा करने वाले हैं तो, मुझे नहीं लगता फिर उसे चुनना चाहिए। लिहाजा, युवराज सिंह ने साफतौर पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नामों पर मुहर लगाई है।