These-3-Wicketkeepers-Will-Replace-Unfit-Kl-Rahul-In-World-Cup-2023

3.जितेश शर्मा

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ आजमाने के लिए आयरलैंड दौरे पर कई नए चेहरों को मौका दिया। इन्हे में से नए खिलाड़ी जितेश शर्मा थे। जितेश टीम इंडिया में नए खिलाड़ी हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में वे अपनी प्रतिभा का कमाल दिखा चुके हैं। आईपीएल 2023 में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 14 मुकाबलों में 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। इसके अलावा विकेट के पीछे भी वे काफी कारगर साबित हुए। स्टम्पिंग की बात हो या कैच पकड़ने की दोनों में उन्होंने बढ़िया काम किया।

जितेश को आयरलैंड दौरे में डेब्यू करने मौका नहीं मिला, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन की बदौलत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की स्क्वाड में जगह बन सकते हैं।

ये भी पढ़िये : ‘हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी..’ तीसरा टी20 रद्द होने पर भड़के जसप्रीत बुमराह, ऐसा बयान देकर क्रिकेट जगत में मचाई खलबली 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...