04.) आर अश्विन
टीम इंडिया (Team India) के जबरदस्त स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के लिए केवल पहले मैच में खेलने का मौका मिला था। अपने होम ग्राउंड चेन्नई में उनका प्रदर्शन भी काफी ज्यादा शानदार रहा। विरोधी बल्लेबाजों को उन्होंने ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। लेकिन 38 साल के करीब पहुंचे आर अश्विन भी अपनी संन्यास की दहलीज पर आकर खड़े हैं। वे किस दिन संन्यास का ऐलान कर दे, इसके बारे में कोई नहीं कह सकता है, वहीं वह इस वर्ल्ड कप के समाप्त होते ही अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
आर अश्विन (R Ashwin) का क्रिकेट करियर काफी ज्यादा शानदार रहा है। वैसे तो टेस्ट फॉर्मेट के काफी जबरदस्त उस्ताद माने जाते हैं। लेकिन वनडे में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। अब तक खेले 116 वनडे मैच में उन्होंने कुल 156 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी आर अश्विन (R Ashwin) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हुए अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्कोर में आखिरी तारीख पर शामिल किया गया था।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित शर्मा नहीं केएल राहुल बने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो, तो विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने लिए मजे