These 5 Indian Players Of Team India Are Rich By Family

2. नवाब मंसूर अली खान पटौदी

Nawab Mansoor Ali Khan Pataudi

पूर्व भारतीय कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी (Nawab Mansoor Ali Khan Pataudi) को भारतीय क्रिकेट के सबसे रईस क्रिकेटरों में एक माना जाता था. वह एक शाही परिवार से आते थे जिनके पास अरबों की संपत्ति थी। 1952 से 1971 तक वह पटौदी के नवाब रहे. उन्हें टाइगर का नाम से भी जाना जाता था. महज 21 साल की उम्र में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. हरियाणा के गुड़गांव में जिस महल में नवाब अली रहते थे उसमें 150 कमरे थे और 100 से ज्यादा नौकर वहां काम करते थे। आपको बता दें कि मंसूर अली खान 9वें नवाब हैं जबकि उनके बाद सैफ अली खान राज्य के 10वें नवाब हैं.पटौदी जूनियर को क्रिकेट का प्यार अपने पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी से विरासत में मिला। उनके पिता भी एक प्रसिद्ध क्रिकेटर थे.