These 5 Indian Players Of Team India Are Rich By Family

4. विजय मर्चेंट

Vijay Merchant

विजय मर्चेंट (Vijay Merchant) एक पूर्व भारतीय क्रिकेट थे जो एक आमिर परिवारों से आते थे. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज थे। क्रिकेट के अलावा वह हिंदुस्तान स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स (ठाकरे ग्रुप) से भी जुड़े रहे। उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे आमिर क्रिकेटरों में से आता है. हालाकिं उन्हें भारत की तरफ से केवल 10 टेस्ट मैच खेलना का ही मौका मिल पाया। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया और 13470 से अधिक रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 71.64 था जो क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बढ़िया फर्स्ट क्लास क्रिकेट औसत है।