These 5 Players Of Team India Do Government Jobs

5. उमेश यादव

टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी हैं सरकारी बाबू, कोई बैंक में तो कोई आर्मी में करता है नौकरी, लिस्ट में केएल राहुल हैं सबसे आगे 

विदर्भ एक्सप्रेस के के नाम से जाने जानें वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को 2017 में भारतीय रिजर्व बैंक की नागपुर ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया था। आपको यह जानकार थोड़ी हैरानी होगी की उन्होंने पुलिस कॉन्सटेबल की पोस्ट के लिए भी तैयारी की थी, लेकिन बहुत कम अंतर से परीक्षा पास करने से चूक गए. उमेश ने अपना क्रिकेट डेब्यू साल 2010 में किया था. वह काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हैं. उन्होंने अब तक 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने पुरे क्रिकेट करियर में 288 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं..’ स्विंग के बादशाह वसीम अकरम भी हुए जसप्रीत बुमराह के फैन, बताया महान गेंदबाज

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप टीम में एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे ये 3 खिलाड़ी, टीम इंडिया की जीत में नहीं दे रहे एक परसेंट का योगदान