5. सकलैन मुश्ताक
सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। मुश्ताक ने भारत के खिलाफ ग्वालियर में अपने 53वें वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की. मुश्ताक क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनरों में से एक थे। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, मुश्ताक ने कई कोचिंग और परामर्श भूमिकाओं में काम किया है। वह आम तौर पर चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ बचाने के लिए प्रसिद्ध थे।
यह भी पढ़ें: “जिस तरह से हमें..” जीत के बाद इमोशनल हुए बाबर आजम, तमाम आलोचनाओं को लेकर बयां किया अपना दर्द
यह भी पढ़ें: 39 छक्के 30 चौके…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के डॉन ब्रेडमैन बने रियान पराग, 122 की औसत से कूट दिए 490 रन