These-Five-Indian-Cricketers-Who-Were-Once-Friends-Now-Do-Not-Want-To-See-Each-Others-Faces

 

5. एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

Dhoni And Jadeja

एमएस धोनी (MS Dhoni) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल में एक साथ एक ही टीम के लिए खेलते हैं. आईपीएल सीजन 2022 में जडेजा को चेन्नई की कप्तानी सौंपी गई थी. खराब कप्तानी के कारण उन्हें बाद में कप्तानी से हटा दिया गया था, जिसके बाद वह टूर्नामेंट के बीच में ही टीम बायो-बबल छोड़कर घर चले गए थे. इसके पीछे एम धोनी का नाम आया था. हालात कितने खराब हो गए हैं इसका एक उद्धरण यह है कि जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम से वे सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं जो उन्होंने पिछले दो सीजन में सीएसके के लिए खेलते हुए पोस्ट किए थे।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर का रूम पार्टनर बनेगा टीम इंडिया का नया चयनकर्ता, भारत के लिए चटका चुका 711 विकेट

डीपफेक का शिकार हुए सचिन तेंदुलकर, बेटी सारा का नाम भी हुआ शामिल तो भड़के क्रिकेटर, बोले –  ‘बिल्कुल भी अब बर्दाशत नहीं…’