These-Players-Became-Rich-Before-The-T20-World-Cup-Some-Special-Players-Will-Get-Bonus

T20 World Cup: इस साल एक और बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है. जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने वाला है. इस वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करने जा रहे हैं. इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. टीम इंडिया भी अपनी तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करने जा रहा है. अब बोर्ड टीम के कुछ खास खिलाड़ियों को अलग से पैसे देने जा रहा है.

T20 World Cup से पहले BCCI का बड़ा फैसला

Bcci

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है. इस लिस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. अब इसके अब इसके बाद बोर्ड एक और बड़ा फैसला ले सकती है. बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को इंसेंटिव देने का फैसला लिया है. नई नियम के तहत, जो खिलाड़ी अक्टूबर से सितंबर एक साल के दौरान कम से कम 75 प्रतिशत टेस्ट मैच खेलेगा, उसे इंसेंटिव दिया जाएगा। जो खिलाड़ी 50-75 प्रतिशत गेम ब्रैकेट में हैं उन्हें बोनस मिलेगा।

चार टेस्ट मैच खेलना होगा जरूरी

Team India

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसी भी खिलाड़ी को कम से कम चार टेस्ट मैच खेलना जरुरी होगा। अगर कोई खिलाड़ी चार से कम मैच खेलता है तो उसे इंसेंटिव नहीं मिलेगा। इसके अलावा अगर पांच टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो उसे 50 फीसदी से ज्यादा इंसेंटिव यानी प्रति मैच 30 लाख रुपये मिलेंगे और अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता है तो 15 लाख रुपये मिलेंगे. 7 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने पर 75 फीसदी से ज्यादा रकम यानी 45 लाख रुपये और प्लेइंग इलेवन में नहीं रहने पर 22 लाख रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: WPL 2024: आखिरी गेंद तक चलने वाला एक और थ्रिलर, दीप्ति शर्मा ने ठोके 88 रन, इस टीम के हिस्से आई जीत

CSK के इस खिलाड़ी पर छाया धोनी का जादू, IPL 2024 से पहले रणजी में मचा रहा है बल्ले और गेंद से कोहराम

"