विश्वकप इतिहास में 4 बार एक टीम बिना मैच हारे जीत चुकी है वर्ल्ड कप, क्या टीम इंडिया भी शामिल होगी इस सूची में? जानिए

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खुमार क्रिकेट के फैंस पर जमकर बोल रहा है. वर्ल्ड कप इस वक्त बेहद रोमांचक दौर में है। हर टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक विजयी रही है. टीम इंडिया (Team India)  ने अब तक छह मैच खेले हैं और सभी छह मैचों में जीत हासिल की है. टीम आगे भी अपना यही प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी. अगर टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वह ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. इससे पहले सिर्फ दो ही टीम ऐसा कर पाई है. आइए जानते हैं कि इससे पहले किस टीम ने बिना कोई मैच हारे विश्व कप जीता था।

वेस्टइंडीज – 1975

West Indies Team 1975

वेस्टइंडीज पहली बार वनडे विश्व कप विजेता के रूप में उभरा जब उन्होंने 1975 में इंग्लैंड में खिताब जीता। कैरेबियाई टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए सभी पांच मैच जीते। 1975 विश्व कप में क्लाइव लॉयड के कप्तानी में टीम ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को (दो बार) हराया।

वेस्टइंडीज – 1979

West Indies Team 1979

वेस्टइंडीज ने 1979 विश्व कप में अपना दबदबा बरकरार रखा और फिर से वर्ल्ड कप विजेता बनी. एक बार फिर से वेस्टइंडीज की टीम अपराजित होकर विजेता बनी. हालाकिं वेस्टइंडीज की जीत का सिलसिला तब समाप्त हो गया जब श्रीलंका के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। लेकिन उस मैच में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया – 2003

Australia Cricket Team

क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का भी एक दौर आया.वर्ल्ड कप 2003 में खिताब जीतकर ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप अपराजित जीतने वाली दूसरी टीम बनी। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भी मैच नहीं हारा और चैंपियन बनी। रिस्की पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम
सभी 11 मैच जीते. वर्ल्ड कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया भारत को हराकर चैंपियन बना था.

ऑस्ट्रेलिया – 2007

Australia Cricket Team

वेस्टइंडीज की तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी वर्ल्ड कप 2007 में इस रिकॉर्ड को दोहराया और बिना हार का सामना किए एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप जीता। ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियन द्वीप समूह में एक बार फिर टूर्नामेंट में अपने सभी 11 मैच जीतकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी विश्व कप जीत थी, जिसने 1999 और 2003 में खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की दिवानी बनी ये खुबसूरत लड़की, उनके शानदार प्रदर्शन पर कह डाली ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के सवाल पर पानी-पानी हो गई सारा तेंदुलकर, शर्माते हुए मीडिया को दिया ये जवाब

"