These-Three-Cricketers-Whose-Wife-Betrayed-Him-Then-Married-Her-Husbands-Friend

3. तिलकरत्ने दिलशान

Tillakaratne Dilshan

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) का नाम आता है। दिलशान की पत्नी निलंका विथेंगे ने उन्हें धोखा दिया और दूसरे खिलाड़ी से शादी कर ली। उनकी पत्नी ने उनके साथी खिलाड़ी उपुल थरंगा से शादी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका के लिए काफी समे तक ओपनिंग की थी. पत्नी से अलग होने के बाद दिलशान ने 2008 में अपनी दोस्त मंजुला से दूसरी शादी की. पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने अपने बेटे को भी नहीं अपनाया

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में पानी पिलाने लायक भी नहीं हैं ये 5 खिलाड़ी, फिर भी दोस्ती यारी में रोहित-द्रविड़ लगातार दे रहे मौका

केएल राहुल-बुमराह और सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, गिल-ईशान को निकालेगा टीम इंडिया से बाहर