Lucknow Super Gaints: लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मगर इसके बाद लखनऊ (Lucknow Super Gaints) ने जबरदस्त वापसी की है। मंगलवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उन्ही के होम ग्राउंड में 28 रन से शिकस्त देकर इस सीजन की बैक टू बैक दूसरी जीत दर्ज की।
मगर इस मुकाबले को जीतने के बाद एलएसजी को बड़ा झटका लगा और उनका एक खूंखार तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 से बाहर हो गया। हालांकि, अब प्रतीत होता है कि लखनऊ के लिए इस चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की भी तलाश पूरी हो गई है।
आईपीएल 2024 से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्ही के घर में हराने के कुछ ही घंटों के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Gaints) के लिए एक बुरी खबर सामने आई। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) चोट के चलते आईपीएल 2024 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं खेला और अब वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एलएसजी ने उन्हें 6.4 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था।
ऐसे में अब लखनऊ अपनी बेच स्टेंथ को मजबूत करने के लिए एक अन्य तेज गेंदबाज को अपने खेमे में शामिल कर सकती है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कमलेश नगरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) एलएसजी के लिए शिवम मावी के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : RCB vs LSG: डी कॉक और मयंक यादव के तूफ़ान में उड़ी पूरी आरसीबी, लखनऊ ने 28 रन से जीता मुकाबला
इस खिलाड़ी की होगी Lucknow Super Gaints में एंट्री
चोटिल शिवम मावी के रिप्लेसमेंट के रूप में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Gaints) कमलेश नगरकोटी को अपने खेमे में शामिल कर सकती है। आईपीएल 2024 के एक्शन में अनसोल्ड रहने वाले कमलेश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स को अपनी सेवाएं दे चुके है। इसके अलावा उन्होंने 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन दिखाया था। नगरकोटी लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं और वो मयंक यादव के साथ मिलकर विपक्षी टीम को निस्तानबूत कर सकते हैं।
ऐसा रहा है करियर
कमलेश नगरकोटी काफी तेज गति से गेंद फेंकते हैं। उनकी यह कला उनके लिए मुश्किलें भी खड़ी करती है। वे लगातार चोटिल होते हैं, जिससे उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ता है। आईपीएल 2023 में भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को उन्हें रिलीज़ करना पड़ा।
आंकड़ों की बात करें तो केकेआर और डीसी के लिए खेलते हुए नगरकोटी ने 12 आईपीएल मैचों में केवल 5 विकेट हासिल कर सके हैं। वहीं, डोमेस्टिक क्रिकेट समेत कुल 25 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 19 विकेट झटके हैं। इसके अलावा कमलेश लिस्ट ए में 27 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 सफलताएं हासिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : हार की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, दुश्मनों का करेगा खात्मा