This Player Got Injured Due To Dangerous Bowling Of Jasprit Bumrah In The Practice Match

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  में नीदरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच के लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। लेकिन मैच से पहले ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी तेज गेंदबाजी से टीम के एक बल्लेबाज को घायल कर दिया. गेंद सीधे उनके पेट में जा लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़े. हालांकि, सपोर्टिंग स्टाफ की मदद से उन्हें कुछ मिनटों के बाद उठने और अभ्यास फिर से शुरू करने में मदद मिली।

Jasprit Bumrah ने अपने ही बल्लेबाज को किया घायल

Watch : बुमराह की खतरनाक बॉलिंग से चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, दर्द से मैदान में 20 मिनट तक रहा तड़पता, हालत हुई बुरी

प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को घायल कर दिया. गेंद ईशान के पेट में लगी. हालांकि ईशान ठीक हैं लेकिन गेंद लगने के बाद उन्हें 20 मिनट तक दर्द होता रहा. ईशान को इस वर्ल्ड कप में पहले दो मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. हालांकि माना जा रहा है कि नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. इस पूरे वर्ल्ड कप में जहां बुमराह नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं, वहीं शमी को इसका फायदा मिला है और उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 16 विकेट लिए हैं। बुमराह ने आठ मैचों में 3.65 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.

Watch : बुमराह की खतरनाक बॉलिंग से चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, दर्द से मैदान में 20 मिनट तक रहा तड़पता, हालत हुई बुरी

आत्मविश्वास से भरी है टीम इंडिया

Team India

लगातार आठ जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) आत्मविश्वास से भरी है. माना जा रहा था कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका उन्हें परेशान कर सकता है लेकिन पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 83 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत और नीदरलैंड 12 नवंबर को आमने-सामने होंगे। भारत ने आखिरी बार 2011 संस्करण में नीदरलैंड का सामना किया था। भारत ने उन्हें 189 रन पर आउट कर दिया और पांच विकेट और 81 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत के लिए ये मैच काफी आसान माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया सरप्राइज गिफ्ट, इस समीकरण के तहत करवा दिया क्वालीफाई

जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर देना महेंद्र सिंह धोनी का नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का आइडिया था, युवराज सिंह ने किया खुलासा