Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल वाइट बॉल क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर संशय है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला। लेकिन अब उनके आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने पर कई सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए तो कई लोगों का मानना है कि उनकी जगह युवाओं को मौका देना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि विराट कोहली को आगामी टी20 वर्ल्ड कप क्यों खेलना चाहिए.
साल 2022 Virat Kohli ने बल्ले से दिखाया था दम
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली की फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस साल भी वर्ल्ड कप खेलना चाहिए. पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच को जिताया था.
शानदार फॉर्म में हैं Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त अपने टॉप फॉर्म में हैं। हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए. कोहली ने इस वर्ल्ड कप में वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए.
शानदार है Virat Kohli का स्ट्राइक रेट
टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका स्ट्राइक रेट बेहद अहम होता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर रहने की एक बड़ी वजह विराट कोहली (Virat Kohli) का स्ट्राइक रेट भी बताया जा रहा है. लेकिन उनके आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. उन्होंने अब तक 115 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 137.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4008 रन बनाए हैं. कई युवा खिलाड़ियों की तुलना में उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है.