Virat-Kohli-Broke-Sachin-Tendulkar-Record-And-Made-A-Big-Statement-Said-This-Feels-Like-A-Dream

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफइनल शानदार शतक लगाया था. इस शतक के साथ उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब विराट के वनडे क्रिकेट में 50 शतक हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. जब उन्होंने यह शतक लगाया तो सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अहश्का शर्मा (Anushka Sharma)भी स्टेडियम में मौजूद थे. शतक लगाने के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Virat Kohli ने व्यक्त की अपनी भावनाएं

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह शतक बहुत ही खास था. पहली पारी खत्म होने के बाद उन्होंने कहा,

“मैंने कोलकाता में कहा था कि महान व्यक्ति (सचिन तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी है और यह एक अविश्वसनीय एहसास है। यह एक सपने जैसा लगता है. इतना अच्छा कि यकीन करना मुश्किल है। जिस तरह से चीजें हमारे लिए चल रही हैं उससे खुश हूं।”

उन्होंने आगे कहा,”यह एक कठिन सपना था। आप जानते हैं, मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा वहां स्टैंड्स में बैठी थीं और सचिन पाजी भी वहां थे। अगर में एक आदर्श तस्वीर बनाना चाहूं तो यह तस्वीर होगी। मेरे हीरो वहां बैठे है.

उस पल को समझाना मुश्किल था. किसी भी बड़े मैच में, 330 और उससे अधिक का स्कोर एक बड़ा स्कोर होता है। 400 के करीब पहुंचना एक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था। श्रेयस अय्यर को श्रेय दिया जाना चाहिए जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और केएल ने चौके के साथ मैच समाप्त किया।”

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर ये खिलाड़ी 8 महीनों के लिए हुआ बाहर

वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं Virat Kohli

Virat Kohli

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस वर्ल्ड कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 711 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी आए हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में निरंतत्रता दिखाई है. कोहली वनडे वर्ल्ड कप में नॉकआउट मैच में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए, सौरव गांगुली और रोहित शर्मा के साथ वह इस इलीट लिस्ट में शामिल हो गए। सेमीफइनल में उन्होंने 113 गेंदों में 117 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया खूंखार प्लेइंग का ऐलान, लाबुशेन की छुट्टी, इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री