Virat Kohli: सालों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन हुआ. यह आयोजन एक भव्य आयोजन था जहां कई राजनेताओं, खिलाड़ियों, बॉलीवुड हस्तियों और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन इस कार्यक्रम में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर नहीं आए. उन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया था. इसके बाद भी उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. लेकिन आखिर ऐसी कौन सी वजह थी जिसके चलते विराट और अनुष्का इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
Virat Kohli और Anushka Sharma नहीं पहुंचे अयोध्या
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए नहीं पहुंचे थे. हालाकिं इंटरनेट पर कई ऐसे तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की अनुष्का विराट के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद थी. लेकिन इसके कोई पुख्ता साबुत नहीं है. कई लोगों का मानना है कि अनुष्का प्रेग्नेंट है, जिसके कारण दोनों अयोध्या नहीं पहुंचे थे. पिछले कुछ समय से अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच से वापस लिया नाम
टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले दो मैचों के लिए टीम से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निजी कारणों से नाम वापस लेने के पीछे बीसीसीआई का हवाला दिया है. पहले दो मैचों से विराट के हटने के बाद अनुष्का की मौजूदगी का दम और भी पुख्ता माना जा रहा है. ऐसी भी खबरें हैं कि विराट अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए वहां रहना चाहते हैं।