Virat Kohli: टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा है। वे इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया हुआ है। रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ भी उनके बल्ले से शानदार पारी निकली।
हालांकि, कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने कोहली पर निजी रिकॉर्ड के लिए खेलने के आरोप लगाए हैं। मगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट से अपने सभी आलोचकों की मुँह तोड़ जवाब दिया।
Virat Kohli ने आलोचकों को दिया जवाब

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के खत्म होने बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पिच, विल जैक्स की पारी और अपने स्ट्राइक रेट समेत कई मामलों को लेकर अपने विचार सामने रखे। उन्होंने कहा,
“वे सभी लोग जो स्ट्राइक-रेट और मेरे स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेलने के बारे में बात करते हैं, वे ही इन चीज़ के बारे में लगातार बोलते रहते हैं। मेरे लिए टीम के लिए मैच जीतना जरुरी है और यही कारण है कि आप पिछले 15 वर्षों से टीम का हिस्सा हो। आपने इसे दिन-ब-दिन कई बार किया है, आपने अपनी टीम के लिए कई मैच जीते हैं।”
विराट ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि बॉक्स (कमेंट्री बॉक्स) से खेल के बारे में बात करने वाले लोग खुद कभी इस स्थिति में क्रिकेट नहीं खेले हैं। लोग दिन भर मेरे प्रति अपनी धारणाओं के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन जो लोग हर रोज ऐसा करते हैं, वे जानते हैं कि क्या हो रहा है और अब मुझे इन सब की आदत हो गई है।”
Virat Kohli ने टीम की योजनाओं का किया खुलासा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की आगे की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा,
“हम अपने लिए आगे बढ़ना चाहते हैं, अपने आत्मसम्मान के लिए खेलना चाहते हैं। अब हम उस तरह से नहीं खेल सकते जैसे हमने टूर्नामेंट के पहले भाग में खेला था। हम और अधिक आक्रमण कर रहे हैं, फील्डिंग के दौरान अपना शरीर झोंक रहे हैं, हम इसी तरह से खेलना चाहते हैं।”
“पिछले दो मैचों को छोड़कर हम अब तक मानकों के अनुरूप नहीं रहे हैं, लेकिन हम इसे (जीत के सिलसिले को) जारी रखना चाहते हैं, हमारे ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल है। हम अपने लिए खेलना चाहते हैं, थोड़ा आत्मसम्मान बनाए रखना चाहते हैं कि हम इस स्तर पर क्यों खेल रहे हैं और उन प्रशंसकों के लिए भी जो हमारा लगातार समर्थन कर रहे हैं।”
Virat Kohli ने की विल जैक्स की तारीफ

विराट कोहली और विल जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की नाबाद मैच विनिंग साझेदारी हुई। विराट (Virat Kohli) ने 44 गेंदों पर 70 रन, जबकि जैक्स ने केवल 41 गेंदों पर 100 रन की शतकीय पारी खेली। कोहली ने मैच के बाद विल जैक्स की तारीफ करते हुए कहा,
“अभूतपूर्व! जब जैक्स बल्लेबाजी करने आए, तो वह गेंद को उस तरह से हिट नहीं कर पा रहे थे, जैसा वह करना चाहते थे। मगर हम जानते हैं कि वह कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जैसे ही उन्होंने मोहित शर्मा का ओवर बड़ा बनाया, मेरी भूमिका पूरी तरह से बदल गई।”
“मुझे खुशी थी कि मैं दूसरे छोर से मैच देख रहा था। मैंने सोचा था कि हम 19 ओवर में मुकाबला जीत सकते हैं, लेकिन इसे 16 ओवर में समाप्त करना काफी शानदार रहा। मुझे लगता है कि विल जैक्स की सेंचुरी अब तक के सबसे बेहतरीन T20 शतकों में से एक है। मैं इसे दूसरे छोर से करीब से देखकर खुश था।”
पिच को लेकर कोहली ने आगे कहा, “विकेट काफी अच्छा था, मेरा मतलब है कि उनकी (गुजरात) की पारी के बाद पिच बैठ गया और शायद यही कारण था कि दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं। तापमान कम होने से पिच ठंडा हो गया और गेंद बल्ले पर अच्छे से आने लगी। मैं बैटिंग काफी एन्जॉय की, जब भी जरूरत हुई बाउंड्री मार रहा था। हमने लक्ष्य का पीछा करते समय कभी भी रन-रेट को 10 आरपीओ से नीचे नहीं जाने दिया और अंत में जो जैक्स ने किया, वो हम सबने देखा।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स का कोहराम देख हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, अपने ही खिलाड़ी दे डाली माँ – बहन की गाली