Virat-Kohli-Shows-His-Vintage-Cover-Drive-Against-Srilanka-Viral-Video

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का विजय रथ जारी है. टीम इंडिया अपना सातवां मैच श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े मैदान पर खेल रही है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करने आए और शानदार बल्लेबाजी की. विराट का आज पुराना अंदाज देखने को मिला है. विराट ने मैदान के हर तरफ शॉट्स लगाए हैं. हालाकिं विराट अपने शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हो गए.बहरहाल, उनके कवर ड्राइव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पुराने अंदाज में दिखे Virat Kohli

Virat Kohli

श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े खेले जा रहे मैच में विराट अपने पुराने अंदाज दिखे. कोहली के बल्ले से शानदार शॉट्स देखने को मिले. कोहली ने अपने पुराने अंदाज में कवर ड्राइव लगाया है. उन्होंने भारत की पारी को संभाला और शुभमन गिल के साथ 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की. अपने पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। श्रीलंका के खिलाफ कोहली के रिकार्ड्स काफी अच्छे हैं. आपको बता दे की विराट ने इसी मैदान पर वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खली थी.

मजबूत स्तिथि में टीम इंडिया

Team India

वानखेड़े में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच मैच में भारत काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरी गेंद पर ही अपने कप्तान का विकेट खो दिया. लेकिन विराट कोहली और शुभमन गिल की साझेदारी ने भारत की पारी को अच्छे से संभाला. हालांकि, दोनों बल्लेबाज शतक से चूक गए. कोहली ने 94 गेंदों में 88 रन बनाए जबकि गिल ने 92 गेंदों में 92 रन बनाए. अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल रही तो वह अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुनी गई कमजोर टीम इंडिया! अचानक भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान

यह भी पढ़ें: ‘मैं अपनी टीम के लिए खेल..’ श्रीलंका मैच से पहले रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान, कही ऐसी बात की जीता फैंस का दिल