Virat Kohli के नए हेयरस्टाइल ने फैंस के बीच मचाई धूम,तीसरे टेस्ट से पहले ही तस्वीरें हुई वायरल,प्रैक्टिस करते हुए वीडियो आया सामने∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं जिसमें से दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया(Team India) ने पहले दो मैच जीतकर श्रंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया(Team India) के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो सामने आया है। विराट कोहली(Virat Kohli),कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज सहित तमाम भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आए। बीसीसीआई द्वारा जारी इस वीडियो में विराट कोहली(Virat Kohli) एक अलग ही अंदाज में दिखे।
BCCI ने किया था वीडियो पोस्ट
तीसरे टेस्ट की तैयारियों के दरमियां बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर टीम इंडिया(Team India) का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में टीम इंडिया(Team India) के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस की दीवानगी का आलम कुछ ऐसा रहा है कि देखते ही देखते इस वीडियो को लाखों लोगों ने अपने ट्वीटर पर देखा भी और लाइक भी किया। वहीं काफी लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर अपने खिलाड़ियों की खूब हौसलाफजाई भी की।
Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
विराट के नए हेयरस्टाइल के फैंस हुए कायल

बीसीसीआई द्वारा जारी इस वीडियो में तमाम भारतीय खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते दिखाई दिए। इन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आए। हालांकि इस वीडियो में मौजूद खिलाड़ी विराट कोहली(Virat Kohli) ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
दरअसल विराट कोहली(Virat Kohli) इस वीडियो में एक नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली(Virat Kohli) ने अपना नया हेयरस्टाइल करवाया है। अपने खेल के साथ-साथ विराट कोहली(Virat Kohli) अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। अब उनके इस नए हेयरस्टाइल ने उनके फैंस को दीवाना बना रखा है।
सीरीज जीतने की होगी कोशिश

टीम इंडिया(Team India) की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। टीम इंडिया(Team India) अगर यह आने वाला मैच जीत लेती है तो WTC के फाइनल में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं कंगारू खेमा भी इस मैच को जीतकर लय में आना चाहेगी। भारतीय टीम श्रंखला में पहले ही 2-0 की बढ़त ले चुकी है। विराट कोहली(Virat Kohli) तीसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।