”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला&Quot; न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए Washington Sundar, बताया अपनी योजना के बारे में ∼
”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला" न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए Washington Sundar, बताया अपनी योजना के बारे में ∼

”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला” न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए Washington Sundar, बताया अपनी योजना के बारे में ∼

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जा रहा है। ऑकलैंड में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। वहीं, सलामी बल्लबाजों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवरों में  7 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने 307 रन बनाए। बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया।

वहीं, सुंदर ने भी इस अवसर को खाली नहीं जाने दिया और तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के साथ मिल कर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को एक मजबूत स्कोर दिलवाया।

Washington Sundar ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए

”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला&Quot; न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए Washington Sundar, बताया अपनी योजना के बारे में ∼
”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला” न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए Washington Sundar, बताया अपनी योजना के बारे में ∼

दरअसल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी कप्तान शिखर धवन ने और शुभमन गिल ने समझदारी से शुरूआत करते हुए टीम इंडिया के विकेट को मजबूती से थामे रखा। इन दोनों खिलाड़ियों ने बाद में तेजी से खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इस मैच में सूर्यकुमार और पंत सस्ते में आउट होकर चलते बने। लेकिन श्रेयस अय्यर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की लंबी पारी खेली।

बता दें कि जहां एक छोर पर श्रेयस अय्यर डटे रहे तो वहीं दूसरी ओर धीरे – धीरे विकेट तेजी से गिरते रहे। वहीं इस मुस्किल समय में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने बखूबी लक्ष्मण की भूमिका निभाई। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनकी इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। इस तरह दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया और कीवी टीम को 307 रनों का लक्ष्य दिया।

अपनी पारी खेलने के बाद खुश हुए वाशिंगटन

”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला&Quot; न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए Washington Sundar, बताया अपनी योजना के बारे में ∼
”आज वास्तव में मैं अच्छा खेला” न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद खुश हुए Washington Sundar, बताया अपनी योजना के बारे में ∼

गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को काफी समय बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। इस मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से खुद को साबित किया हैं। वहीं अपनी इस शानदार पारी को खेलने के बाद सुंदर काफी खुश नजर आए। बहरहाल, अपनी टीम की पारी खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए बयान दिया की,

”आज वास्तव में अच्छा खेला। कुछ रन बनाना बहुत अच्छा था। मुझे अपने स्वाभाविक खेल को जारी रखना है, मैं भी अपने शॉट्स के लिए योजना बनाता हूं, यह एक कार्यक्रम है। पॉवर हिटिंग के साथ-साथ सही टाइमिंग होना महत्वपूर्ण है। यह एक अच्छा स्कोर है, अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो हम इसे जीत पाएंगे।”

 

यह भी पढ़िये :

IND vs NZ: शिखर, शुभमन और श्रेयस ने खेली अर्धशतकीय पारी, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 307 रन का टारगेट|

“जब ऐसे खिलाड़ी हों तो स्कोर की चिंता नहीं करते”, अय्यर-संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 300 के पार पहुंचाया स्कोर, तो फैंस बांधे तारीफों के पुल|

“मेरे दुकान में अनार-केला खिलाने की जॉब खाली है”, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बल्ले से Rishabh Pant हुए फ्लॉप, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...