Wecool ने बेहद ही कम कीमत में लांच किया Tws वायरलेस ईयरफोन, जाने कीमत और फीचर्स

WeCool Moonwalk M2 ENC ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन को भारत में लांच कर दिया है. यह किफायती कीमत में लांच किये गये ईयरफोन एन्हैंस्ड कॉलिंग एक्सपीरियंस और बेहतरीन बेस के लिए एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) के साथ आता है. इस ईयरफोन में गेमिंग मोड और दोनों बड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं.

कंपनी का कहना है कि यह इयरफोन एर्गनॉमिक डिज़ाइन के साथ आते हैं, साथ ही ये वजन में भी काफी हल्के हैं. इयरफोन काफी शानदार फीटिंग प्रदान करते हैं. कंपनी का उद्देश्य आने वाले महीनों में TWS ईयरफोन रेंज के तहत नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है.

इयरफोन की कीमत और फीचर्स

Moonwalk M2 ENC TWS की कीमत 1,599 रुपये तय की गयी है और यह एक्सक्लूसिवली Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने प्रोडक्ट को सिर्फ ब्लैक कलर में पेश किया है.

Wecool ने बेहद ही कम कीमत में लांच किया Tws वायरलेस ईयरफोन, जाने कीमत और फीचर्स

WeCool Moonwalk M2 ENC ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन एर्गनॉमिकली डिज़ाइन में आते हैं, जो वजन में काफी हल्के और अच्छी फीटिंग के साथ आते हैं. इनमें 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और कॉलिंग, वॉल्यूम व म्यूज़िक को कंट्रोल करने के लिए इनमें कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं. इसमें आपको वर्गाकार केस एलईडी बैटरी स्टेटस इंडिकेटर के साथ मिलेगा.

ट्रू वायरलेस ईयरफोन में गेमिंग मोड दिया गया है, जिसे बड्स पर मौजूद बटन को लॉन्ग प्रेस करके एक्टिवेट किया जा सकता है. यह वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है, जिसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी शामिल है.

Wecool Tws 2 Enc

Moonwalk M2 ENC ईयरफोन में एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है, जो कि कॉलिंग के दौरान बाहर के शोर को फिल्टर करके शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इनमें ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी मौजूद है और यह क्विक पेयर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं. ईयरफोन IPX5 वाटर रसिस्टेंट है.

कंपनी के दावे के अनुसार यह 32 घंटे तक का प्लेटाइम देता हैं, जिसमें 8 घंटे ईयरबड्स के साथ और 24 घंटे चार्जिंग केस के साथ प्लेबैक प्राप्त होता है.

 

ये भी पढ़े:

Google करेगा मई महीने में अपनी Pixel सीरीज का ये स्मार्टफोन इंडिया में लांच, जानिए क्या है लांच डेट

जल्द लॉन्च हो रहा है Infinix का 33W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन, जानिए कीमत

रिलायंस जल्द लाने वाला है 5G कनेक्टिविटी वाला Jio Phone, कीमत होगी किफायती