Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह दुनिया के महान खिलाड़ियों में से रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 मेंइंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. जिस का किस्सा आज भी युवाओं खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. हालांकि, शानदार करियर होने के बावजूद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अचानक क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने रिटायरमेंट की वजह का खुलासा किया है.
Yuvraj Singh ने बताया क्यों लिया था संन्यास
🚨Yuvraj Singh made a shocking revelation, explaining why he left cricket🚨
YUVRAJ SINGH SAID:🗣️
“I was not enjoying my game. It’s a very thin line. I had a feeling that ‘why am I playing cricket when I’m not enjoying it?’ I was not feeling supported. I was not feeling… pic.twitter.com/SFSmwtDYyH
— Shanu (@Shanu_3010) January 29, 2026
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट के कारणों का खुलासा किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे विश्व कप से ड्रॉप होने के बाद युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था. अब उन्होंने उस दौर को याद करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट छोड़ा. युवराज सिंह ने हाल ही में सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं अपने खेल का मजा नहीं ले रहा था. मुझे लग रहा था कि जब मुझे मजा नहीं आ रहा तो मैं क्रिकेट क्यों खेल रहा हूं? मुझे सपोर्ट नहीं मिल रहा था. मुझे इज्जत नहीं मिल रही थी और मुझे लगा, जब मेरे पास ये नहीं है तो मुझे यह करने की क्या जरूरत है?’
युवी (Yuvraj Singh) ने आगे कहा, ‘मैं किसी ऐसी चीज में क्यों उलझा हुआ हूँ जिसमें मुझे मजा नहीं आ रहा? मुझे खेलने की क्या जरूरत है? क्या साबित करने के लिए? मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, मेंटली या फिजिकली यह मुझे दुख दे रहा था और जिस दिन मैंने खेलना बंद किया, मैं फिर से वही बन गया.’
युवी ने सुनाया बचपन का किस्सा
IPL 2026 से पहले इस टीम के कोच बनने जा रहे हैं युवराज सिंह , फ्रेंचाइजी ने दिया करोड़ों का ऑफर
